तो क्या सचमुच ट्वीट पार्टी बनकर रह गई है कांग्रेस? जानिए यहां

एक बार फिर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर को घेरने की कोशिश की, जिसके बाद भाजपा ने करारा प्रहार करने हुए राहुल गांधी को खूब खरी-खोटी सुनाई है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 21, 2020, 02:49 PM IST
    • राहुल गांधी ने फिर BJP पर किया "ट्वीट प्रहार"
    • 7 महीनों की 'उपलब्धियां' गिनाई, उठाया सवाल
    • भाजपा ने पलटवार करते हुए सुनाई खरी-खोटी
तो क्या सचमुच ट्वीट पार्टी बनकर रह गई है कांग्रेस? जानिए यहां

नई दिल्ली: सियासत में कमबैक करने के लिए राहुल गांधी लगातार बड़े दाव खेलने में जुटे हुए हैं. लेकिन उनकी हर चाल बेहाल होती दिख रही है. राहुल गांधी की राजनीति सिर्फ ट्विटर तक ही सीमित दिखाई दे रही है.

राहुल गांधी की एक और चालबाजी

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए सात महीनों की 'उपलब्धियां' गिनाई हैं. आज राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में राजस्थान के सियासी हंगामें का भी जिक्र किया है. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी कोरोना को भूलकर राजस्थान की सरकार को गिराने में जुटी है.

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, "कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां

● फरवरी- नमस्ते ट्रंप
● मार्च- MP में सरकार गिराई
● अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई
● मई- सरकार की 6वीं सालगिरह
● जून- बिहार में वर्चुअल रैली 
● जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश

इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है"

राहुल गांधी के ट्वीट का केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने जवाब दिया. और कहा कि कांग्रेस अब ट्वीट पार्टी बनकर रह गई है. देश की जनता प्रधानमंत्री के साथ है.

बीजेपी ने राहुल गांधी के सवाल पर पलटवार किया. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सिलसिलेवार नाकामी गिनाते हुए कहा- ज्योतिरादित्य सिंधिया को खोना, शाहीन बाग, दंगे और कोरोना में मजदूरों को उकसाना ही राहुल की उपलब्धि है.

राहुल गांधी के लगातार ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर का जवाब आया. ज़ी मीडिया से बातचीत में जावडेकर ने ये भी बोला कि राहुल गांधी रोज ट्वीट कर रहे है. मुझे लगता है कि कांग्रेस ट्वीट पार्टी बनकर रह जाएगी. जावडेकर ने ये भी कहा कि राहुल बाबा आपकी छह साल की उपलब्धि क्या है? जनता मोदी जी के साथ है.

इसे भी पढ़ें: "फिर नाकाम हो गई कांग्रेस में राहुल के रिलॉन्च की कोशिश", जानिए कैसे?

इसे भी पढ़ें: CM केजरीवाल का बहुत बड़ा ऐलान, 'मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना' को मंजूरी

इसे भी पढ़ें: Good News, बन गई कोरोना की वैक्सीन! जानिए मार्केट में कब आएगी?

ट्रेंडिंग न्यूज़