सूरत: गुजरात सरकार ने के सूरत म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (Thane Municipal Corporation) में बड़ी संख्या में मेडिकल ऑफिसर, नर्स (Nurses) और अन्य दूसरे पदों पर भर्तियां जारी की है. अगर आपके पास मेडिकल की डिग्री है तो आपके लिए सरकारी जॉब पाने का अच्छा मौका है. अगर आप इस पद के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 31 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम
विभाग ने मेडिकल ऑफिसर, नर्स, आया और अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
कुल खाली सीटों की संख्या
कॉर्पोरेशन ने कुल 421 पदों पर जिनमें नर्स - 237, मेडिकल ऑफिसर आयुष सहित मेडिकल ऑफिसर - 86, आया -70, सीनियर रेजिडेंट - 25, स्पेशलिस्ट-3 के पदों पर वेकेंसी निकाली है.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास MBBS डिग्री, BAMS/DAMS डिग्री, संबंधित स्ट्रीम में MD, 10वीं पास, नर्सिंग में डिप्लोमा या नर्सिंग में बीएससी की डिग्री मांगी गई है.
पे स्केल
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह सैलेरी उनके पोस्ट के हिसाब से दी जाएगी जिसमें हाइएस्ट पेड सैलेरी करीब 1,20,000 रुपए तक प्रति माह होगी.
आयु सीमा
आवेदन के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा सूरत म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के नियमों के मुताबिक तय की जाएगी.
अब GoAir में प्राइवेट जोन बनाकर कीजिए यात्रा, नहीं लगेगा कोरोना से डर.
जरूरी तारीख
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 23 जुलाई 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 31 जुलाई 2020
चयनित प्रक्रिया
इसमें कैंडिडेडट का सलेक्शन शॉर्ट लिस्टिंग लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. ध्यान रहे इसमें कैंडिडेट में फिजिकल फिटनेस और मेडिकल फिटनेस भी होना जरूरी है.
ऐसे करें अप्लाई
इस वेकेंसी में कैंडिडेट को तय फॉर्मेट में फॉर्म को भरना है. इसके लिए वेबसाइट लिंक पर जाकर आवेदन भरें-
https://www.suratmunicipal.gov.in/Information/Recruitment
जॉब लोकेशन
वेकेंसी में नौकरी करने का स्थान गुजरात स्थित सूरत में होगा.