अब GoAir में प्राइवेट जोन बनाकर कीजिए यात्रा, नहीं लगेगा कोरोना से डर

 गो एयर (GoAir) ने यात्रियों को लुभाने के लिए गो मोर योजना घोषित की है. इस योजना में कोई यात्री एक ही पीएनआर नंबर से कई सारी सीटें बुक करके प्राइवेट जोन बना सकता है. इस योजना में यात्री एक से ज्यादा सीटें या सीटों की पंक्तियों को बुक करवा सकता है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 25, 2020, 06:30 AM IST
    • गो मोर (Go More) योजना के तहत यात्री GoAir मे बुक कर सकते हैं कई सीटें
    • गोएयर ने क्वारंटाइन पैकेज भी लॉन्च किया है, बेहतरीन सुविधा वाले इन कमरों की बुकिंग 14 सौ रुपये से शुरू है.
अब GoAir में प्राइवेट जोन बनाकर कीजिए यात्रा, नहीं लगेगा कोरोना से डर

नई दिल्ली: कोरोना संकट के इस दौर में यात्रा करने सबसे मुश्किल है दूसरा इस वायरस ने अर्थव्यवस्था के हर पुर्जे को झिंझोड़ दिया है. ऐसे में घाटा उठा रही निजी एयरलाइंस कंपनियां नई स्कीमें लॉन्च कर रही हैं, तो यात्री भी विमान यात्रा में अधिक से अधिक सुरक्षा की मांग और ख्वाहिश रख रहे हैं. इसी जरूरत को देखते हुए विमानन कंपनियां नई स्कीमें ला रही हैं. गो एयर ( GOAir) ने भी अपने यात्रियों के लिए ऐसी ही एक स्कीम जारी की है. 

एक से ज्यादा सीट बुक कराइए
जानकारी के मुताबिक, गो एयर (GoAir) ने यात्रियों को लुभाने के लिए गो मोर योजना घोषित की है. इस योजना में कोई यात्री एक ही पीएनआर नंबर से कई सारी सीटें बुक करके प्राइवेट जोन बना सकता है. इस योजना में यात्री एक से ज्यादा सीटें या सीटों की पंक्तियों को बुक करवा सकता है. 

ऐसे बन जाएगा प्राइवेट जोन
GoAir की ऐसा योजना के तहत ऐसा करने के बाद यह सभी सीटें उस यात्री के प्राइवेट जोन में तब्दील हो जाएंगी और वो सभी यात्री एक ग्रुप के रूप में सफर कर सकेंगे. इसके पहले इंडिगो ने भी ऐसी ही घोषणा की थी. इसमें भी यात्री सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सीट बुक कर सकता है. 

इंडिगो ने भी लॉन्च की है योजना
इंडिगो ने जानकारी दी थी कि ‘6ई डबल सीट’ योजना के तहत जो लोग कोरोना वायरस महामारी के बीच अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं, वे एक साथ दो सीटें बुक करा सकते हैं. अतिरिक्त सीट के लिए शुल्क मूल बुकिंग लागत का 25 प्रतिशत तक होगा. यह पेशकश 24 जुलाई 2020 से प्रभावी है. 

गोएयर का क्वारंटाइन पैकेज
गोएयर ने क्वारंटाइन पैकेज भी लॉन्च किया है. इस स्कीम में यात्री गो एयर के जरिए कोच्चि, कन्नूर, बेंगलुरु, दिल्ली या अहमदाबाद में बजट या उच्च श्रेणी के होटलों में कमरे भी बुक कर सकते हैं. बेहतरीन सुविधा वाले इन कमरों की बुकिंग 14 सौ रुपये से शुरू है.
अगर किसी यात्री को स्वास्थ्य से जुड़ी कोई दिक्कत है और वो बगल वाली सीट को बुक करके खाली रखना चाहता है तो वो अपने पीएनआर नंबर से उसकी बुकिंग भी करवा सकता है.

विमान यात्रा में कोरोना का है डर तो उठाइए इंडिगो की इस सुविधा का फायदा

आर्थिक संकट से जूझ रही एयर इंडिया में कर्मियों के लिए खुशखबरी, यहां जानिए

 

ट्रेंडिंग न्यूज़