नई दिल्ली: कोरोना संकट के इस दौर में यात्रा करने सबसे मुश्किल है दूसरा इस वायरस ने अर्थव्यवस्था के हर पुर्जे को झिंझोड़ दिया है. ऐसे में घाटा उठा रही निजी एयरलाइंस कंपनियां नई स्कीमें लॉन्च कर रही हैं, तो यात्री भी विमान यात्रा में अधिक से अधिक सुरक्षा की मांग और ख्वाहिश रख रहे हैं. इसी जरूरत को देखते हुए विमानन कंपनियां नई स्कीमें ला रही हैं. गो एयर ( GOAir) ने भी अपने यात्रियों के लिए ऐसी ही एक स्कीम जारी की है.
एक से ज्यादा सीट बुक कराइए
जानकारी के मुताबिक, गो एयर (GoAir) ने यात्रियों को लुभाने के लिए गो मोर योजना घोषित की है. इस योजना में कोई यात्री एक ही पीएनआर नंबर से कई सारी सीटें बुक करके प्राइवेट जोन बना सकता है. इस योजना में यात्री एक से ज्यादा सीटें या सीटों की पंक्तियों को बुक करवा सकता है.
In another first from GoAir, India’s most trusted brand, we have today introduced GoFlyPrivate wherein you can book multiple rows and create your own private zone. #GoFlyPrivate #GoAir https://t.co/m05y7gO0yV via @BT_India
— GoAir (@goairlinesindia) July 24, 2020
ऐसे बन जाएगा प्राइवेट जोन
GoAir की ऐसा योजना के तहत ऐसा करने के बाद यह सभी सीटें उस यात्री के प्राइवेट जोन में तब्दील हो जाएंगी और वो सभी यात्री एक ग्रुप के रूप में सफर कर सकेंगे. इसके पहले इंडिगो ने भी ऐसी ही घोषणा की थी. इसमें भी यात्री सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सीट बुक कर सकता है.
इंडिगो ने भी लॉन्च की है योजना
इंडिगो ने जानकारी दी थी कि ‘6ई डबल सीट’ योजना के तहत जो लोग कोरोना वायरस महामारी के बीच अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं, वे एक साथ दो सीटें बुक करा सकते हैं. अतिरिक्त सीट के लिए शुल्क मूल बुकिंग लागत का 25 प्रतिशत तक होगा. यह पेशकश 24 जुलाई 2020 से प्रभावी है.
Our all-new 6E Double Seat service is here! Now reserve two seats for one person to enjoy a stress-free flying experience. Book now! https://t.co/U55Kr0B6bZ #LetsIndiGo pic.twitter.com/9iphp4sgjB
— IndiGo (@IndiGo6E) July 17, 2020
गोएयर का क्वारंटाइन पैकेज
गोएयर ने क्वारंटाइन पैकेज भी लॉन्च किया है. इस स्कीम में यात्री गो एयर के जरिए कोच्चि, कन्नूर, बेंगलुरु, दिल्ली या अहमदाबाद में बजट या उच्च श्रेणी के होटलों में कमरे भी बुक कर सकते हैं. बेहतरीन सुविधा वाले इन कमरों की बुकिंग 14 सौ रुपये से शुरू है.
अगर किसी यात्री को स्वास्थ्य से जुड़ी कोई दिक्कत है और वो बगल वाली सीट को बुक करके खाली रखना चाहता है तो वो अपने पीएनआर नंबर से उसकी बुकिंग भी करवा सकता है.
विमान यात्रा में कोरोना का है डर तो उठाइए इंडिगो की इस सुविधा का फायदा
आर्थिक संकट से जूझ रही एयर इंडिया में कर्मियों के लिए खुशखबरी, यहां जानिए