नई दिल्ली: राजस्थान में मची सियासी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. सूबे में छिड़े राजनीतिक घमासान में कौन कितना दमदार है ये कहना बेहद मुश्किल है, क्योंकि सचिन पायलट का पलड़ा दिन पर दिन भारी होता दिख रहा है. इस बीच मामले में नया मोड़ आ गया है.
स्पीकर ने SC से वापस ली अपनी याचिका
अयोग्यता नोटिस मामले में सचिन पायलट गुट ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जिसमें हाईकोर्ट ने स्पीकर सीपी जोशी के फैसले पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद स्पीकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. राजस्थान हाईकोर्ट ने शुक्रवार को अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक यथास्थिति रखने की बात कही थी.
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कैबिनेट की अपील को दूसरी बार खारिज कर दिया है. विधानसभा सत्र बुलाने से संबंधित फाइल को राजस्थान राजभवन ने राज्य के संसदीय मामलों के विभाग को वापस लौटा दी है.
प्रधानमंत्री मोदी से अशोक गहलोत ने की बात
राजस्थान के सियासी हालात पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है. इस दौरान गहलोत ने कल शाम हुई बात में राज्यपाल के व्यवहार की जानकारी दी. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को विधानसभा अध्यक्ष ने वापस लिया.
BSP ने बढ़ाई गहलोत सरकार की मुश्किलें
वहीं बहुजन समाज पार्टी राजस्थान में गहलोत सरकार का साथ नहीं देगी. BSP ने अपने छह विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है. कहा गया है कि कि अगर मतदान की सूरत बनती है तो वो कांग्रेस सरकार के खिलाफ वोट करें.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान की गहलोत सरकार पर 'संकट का सोमवार'! बढ़ी मुश्किलें
कांग्रेस आरोप लगा रही है कि सरकार को गिराने की साजिश चल रही है. जिसका जवाब देते हुए बीजेपी कह रही है राजभवन पर आंदोलन राजनीतिक षड्यंत्र है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं, लेकिन पायलट गुट का कोई बयान सामने नहीं आया है.
कुल मिलाकर राजस्थान स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका वापस लेने को मंजूरी भी दे दी है. आपको बता दें, राजस्थान के 19 विधायकों के खिलाफ स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.
इसे भी पढ़ें: विधायकों की बैठक में बोले गहलोत, अगर जरूरत पड़ी तो पीएम आवास पर भी धरना देंगे
इसे भी पढ़ें: सीएम गहलोत के करीबियों के बाद अब पायलट खेमे के विधायकों को ACB का नोटिस