बेलारूस में महा सियासी संकट के बीच राष्ट्रपति बोले,'मेरे मरने के बाद ही होंगे चुनाव'

बेलारूस इस समय बहुत बड़े ऐतिहासिक राजनीतिक संकट का सामना करने को मजबूर है. चुनाव में हुई धांधली के आरोप में बेलारूस में भीषण विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 20, 2020, 10:37 AM IST
    • मेरे मरने के बाद हो होंगे राष्ट्रपति चुनाव- अलेक्जेंडर लुकाशेंको
    • प्रदर्शनकारियों के दमन करने लगे लुकाशेंको
बेलारूस में महा सियासी संकट के बीच राष्ट्रपति बोले,'मेरे मरने के बाद ही होंगे चुनाव'

नई दिल्ली: बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने देश में दोबारा राष्ट्रपति के चुनाव कराने की सभी संभावनाओं को खारिज कर दिया है. बेलारूस में इस समय सड़को पर बड़ा भयानक विरोध प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि लुकाशेंको ने चुनाव में धांधली और धोखा करके राष्ट्रपति पद की जीत हासिल की है. दूसरी तरफ राष्ट्रपति लुकाशेंको विपक्षी नेताओं का दमन करने में जुटे हैं.

मेरे मरने के बाद हो होंगे राष्ट्रपति चुनाव- अलेक्जेंडर लुकाशेंको

बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा कि मेरे जिंदा रहते इस देश में दोबारा चुनाव नहीं होंगे, मुझे गोली मार दो और चुनाव करवा लो. देश में राष्ट्रपति पर चुनाव में धांधली के आरोप लगे हैं जबकि लुकाशेंको के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली विपक्ष की नेता स्वेतलाना तिखानोव्सना पहले ही देश छोड़कर फरार हो गई हैं.

आगरा में बस हाईजैक करने वाले बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़

प्रदर्शनकारियों के दमन करने लगे लुकाशेंको

बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको की एक ही कोशिश है कि देश में दोबारा चुनाव न करवाने पड़े. इसीलिए वे प्रदर्शनकारियों का दमन कर रहे हैं. लुकाशेंको उन अधिकारियों को सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने प्रदर्शनकारियों का दमन करने और विरोधियों को निपटाने में उनकी मदद की है.

गौरतलब है कि बेलारूस में 65 वर्षीय राष्ट्रपति लुकाशेंको छठी बार राष्ट्रपति चुनाव जीते हैं. उन्हें यूरोप के आखिरी तानाशाह शासक के तौर पर भी जाना जाता है. कई स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने चुनाव स्वतंत्र या निष्पक्ष नहीं होने के लिए लुकाशेंको की आलोचना भी की है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़