Surya Gochar: इन 3 राशियों को 15 दिसंबर तक मालामाल बना देंगे सूर्य देव, बस रोज करें ये आसान उपाय

Surya Gochar 2024: ग्रहों के राजा सूर्य ने आज सुबह 7.41 बजे तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश किया. सूर्य 15 दिसंबर तक इसी राशि में रहेंगे क्यों कि सूर्य ग्रह प्रत्येक राशि में करीब 30 दिनों तक विराजमान रहते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 16, 2024, 02:34 PM IST
  • सूर्य का शुभ और अशुभ प्रभाव क्या
  • सूर्य गोचर का प्रत्येक राशि पर प्रभाव
Surya Gochar: इन 3 राशियों को 15 दिसंबर तक मालामाल बना देंगे सूर्य देव, बस रोज करें ये आसान उपाय

नई दिल्लीः Surya Gochar 2024: ग्रहों के राजा सूर्य ने आज सुबह 7.41 बजे तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश किया. सूर्य 15 दिसंबर तक इसी राशि में रहेंगे क्यों कि सूर्य ग्रह प्रत्येक राशि में करीब 30 दिनों तक विराजमान रहते हैं.

ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास के मुताबिक, सूर्य को तेज, मान-सम्मान और यश, उच्च पद-प्रतिष्ठा का कारक ग्रह माना जाता है. सूर्य गोचर का प्रत्येक राशि पर प्रभाव पड़ता है.

सूर्य का शुभ और अशुभ प्रभाव

सूर्य के शुभ प्रभाव से जॉब और बिजनेस में तरक्की के योग बनते हैं और लीडरशिप करने का मौका भी मिलता है. इसके प्रभाव से आत्मविश्वास बढ़ता है. सूर्य के शुभ प्रभाव से पिता, अधिकारी और शासकीय मामलों में सफलता भी मिलती है. सूर्य का अशुभ प्रभाव असफलता देता है. इससे कामकाज में रुकावटें, परेशानियां, धन हानि होती है. सूर्य के अशुभ प्रभाव से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी होती है.  

सूर्य गोचर का प्रत्येक राशि पर प्रभाव

मेष
भ्रमित होने के कारण किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा. बीमारी की आशंका रहेगी. विवाद से बचें. 

वृषभ
बीमारी होने की आशंका से तनाव रहेगा. साझेदार या शासन सत्ता से तनाव रहेगा. व्यर्थ की यात्रा होगी. 

मिथुन
रोग ठीक होगा. रुका हुआ धन मिलेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. उपहार मिल सकता है. पदोन्नति की संभावना है. 

कर्क
कार्यालय या घर में तनाव हो सकता है. किसी बीमारी से परेशान हो सकते हैं. बच्चों की सेहत की चिंता रहेगी.

सिंह
मेहनत ज्यादा करनी होगी. सुख में कमी होगी. कार्यों में बाधा से तनाव रहेगा. बुजुर्गों को लेकर चिंता रहेगी. 

कन्या
धन का संग्रह करने में सफल रहेंगे. रुके हुए पुराने कार्यों में सफलता मिलेगी. उच्च अधिकारी से मदद संभव है.

तुला
फिजूल के खर्च बढ़ेंगे. अनावश्यक जिद से हानि होगी. ठगे जाने की आशंका बनी रहेगी. परिजनों से विवाद न करें.

वृश्चिक
अनावश्यक मेहनत होगी. गुस्सा बढ़ जाएगा. यात्रा में हानि होगी. नकारात्मक विचारों से बचें.

धनु
हर काम में बाधा से तनाव होगा. बीमारी से परेशान हो सकते हैं. दोस्तों के व्यवहार से चिंता होगी. धन हानि से तनाव रहेगा.

मकर
रुकी हुई पदोन्नति मिलेगी. सम्मान में वृद्धि होगी. धन मिल सकता है. नया कार्य शुरू कर सकते हैं. 

कुंभ 
रुके हुए बडे़ कार्य में सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में अनुकूल वातावरण होगा. धन लाभ होगा. पदोन्नति संभव है.

मीन
धर्म में अरुचि होगी. कामकाज में असफलता से तनाव होगा. महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझ कर लें. यात्रा पर जा सकते हैं.

क्या उपाय करें?

भगवान श्री विष्णु की उपासना करें. बंदर, पहाड़ी गाय या कपिला गाय को भोजन कराएं. रोज उगते सूर्य को अर्घ्य देना शुरू करें. रविवार के दिन उपवास रखें. रोज गुड़ या मिश्री खाकर पानी पीकर ही घर से निकलें. जन्मदाता पिता का सम्मान करें. प्रतिदिन उनके चरण छूकर आशीर्वाद लें . भगवान सूर्य की स्तुति आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़िएः हफ्ते में इस दिन करें सुंदरकांड का पाठ, शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मिलेगा छुटकारा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़