इस देश में मोटी लड़कियों की है डिमांड, पतली दुल्हन मानी जाती है अशुभ
मॉरीशस (Mauritius) में लड़कियां अपने खाने-पीने पर विशेष ध्यान देती हैं. मॉरिशस में शादी के समय लड़की का वजन ज्यादा होता है तो ससुराल वाले बहुत खुश होते हैं. दुल्हन का वजन ज्यादा होना अच्छा माना जाता है. मॉरीशस में पतली लड़कियों को शादी से पहले खूब खाने पीने की नसीहत दी जाती है.
Nov 30, 2020, 04:07 PM IST