Trending Photos
Sanskrit Word on Hand: भारतीय संस्कृति की दीवानी पूरी दुनिया है. इसकी बानगी आपको दुनियाभर में मनाए जाने वाले भारतीय त्योहारों से देखने को मिल सकती है. इसके अलावा दुनिया के कई जाने-माने नामों पर भारतीय संस्कृति का प्रभाव है. इसमें सबसे मुख्य नाम है अमेरिका की पॉपुलर सिंगर और सॉन्ग राइटर केटी पैरी का. केटी पेरी ने अपने हाथ में संस्कृत शब्द का टैटू करवा रखा है.
केटी पेरी न सिर्फ अमेरिकी में बल्कि दुनियाभर में सिंगर, गीतकार और अभिनेत्री के रूप में प्रसिद्ध हैं. उन्होंने अपने हाथ में टैटू के रूप में संस्कृत का शब्द 'अनुगच्छतु प्रवाह' लिखवाया है. बता दें कि 'अनुगच्छतु प्रवाह' का बहुत ही गहरा मतलब है. इस शब्द का मतलब है 'समय के साथ चलते जाना'. जहां एक तरफ भारत के लोग भारतीय संस्कृति की उतनी परवाह नहीं करते. वहीं दूसरी तरफ विदेश के जाने-माने लोग भारतीय संस्कृति के दीवाने हैं.
बता दें कि केटी पेरी के अलावा इंग्लिश एक्टर, रेडियो होस्ट, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता रसल ब्रांड ने भी अपने हाथों पर टैटू बनवाने के लिए संस्कृत के शब्दों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने अपने बाएं हाथ की भुजाओं पर 'ॐ नमः शिवाय' का मंत्र लिखवाया है. इसके अलावा अमेरिकन सिंगर डांसर और कोरियोग्राफर किम्बर्ली व्याट ने अपनी गर्दन के पीछे संस्कृत का एक श्लोक लिखवाया है. उन्होंने अपने गर्दन के पीछे 'लोका: समस्ता: सुखिनो भवन्तु' को टैटू की तरह लिखवाया है.
ये भी पढ़ें- मां-बेटे की जोड़ी ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, RRR फिल्म के गाने पर किया धुआंधार डांस
वहीं अमेरिकन एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर ब्रिटनी स्नॉ ने अपने हाथ पर हिंदी शब्द अभय लिखवाया है. ब्रिटनी के अलावा अमेरिकन सिंगर, एक्टर तथा म्यूजिक कंपोजर माइली साइरस ने अपने बाएं हाथ की कलाई पर ऊं लिखवाया हुआ है. इन दोनों के अलावा मरुन 5 बैंड के सिंगर एडम ने अपने सीने पर संस्कृत शब्द 'तपस' लिखवा रखा है.