छोटी बच्ची ने डिब्बे में देखी खाने की ऐसी चीज, खुशी से करने लगी कुछ ऐसा- देखें Video
Advertisement
trendingNow1985397

छोटी बच्ची ने डिब्बे में देखी खाने की ऐसी चीज, खुशी से करने लगी कुछ ऐसा- देखें Video

क्या आपने कभी किसी को पिज्जा खाने से मना करते हुए देखा? क्योंकि पिज्जा न सिर्फ बच्चों को, बल्कि हर उम्र के लोगों को पसंद है. इंटरनेट पर एक बच्ची का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

छोटी बच्ची ने डिब्बे में देखी खाने की ऐसी चीज, खुशी से करने लगी कुछ ऐसा- देखें Video

क्या आप कभी किसी ऐसे व्यक्ति से मिले, जिसे पिज्जा खाना पसंद नहीं हो? दुनिया के हर कोने में आपको पिज्जा की दुकान जरूर मिल जाएगी. स्ट्रीट फूड हो या फिर बड़ी पिज्जा शॉप, लोगों को हर जगह का स्वादिस्ट पिज्जा खाना बेहद पसंद है. सिर्फ बच्चों को ही नहीं, बल्कि बड़ों और बूढ़ों का भी पिज्जा बेहद पंसदीदा फूड है. पिज्जा को लोग लंच, डिनर या फिर कई बार ब्रंच के रूप में खाना पसंद करते हैं. 

  1. पिज्जा देखकर बेहद ही खुश हो गई बच्ची
  2. एक्साइडेट होकर कुछ यूं देने लगी रिएक्शन
  3. वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल

पिज्जा देखकर बेहद ही खुश हो गई बच्ची

यह कहना गलत नहीं होगा कि पिज्जा हमारे लाइफ का एक हिस्सा बन गया है- चाहे वह पिकनिक हो, देर रात का डिनर, लेजी दोपहर, उदास या खुशी वाले दिन, हम केवल पिज्जा खाना चाहते हैं. इसमें कोई शक नहीं कि बच्चों को पिज्जा ब्रेड और चीज़ की वजह से पसंद आता है. इस वीडियो में, एक बच्ची पिज्जा को देखकर बेहद ही क्रेजी हो जाती है.

 

 

एक्साइडेट होकर कुछ यूं देने लगी रिएक्शन

वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया और लोग इस बच्चे को बेहद पसंद कर रहे हैं. बच्ची अपने परिवार के सा बिस्तर पर बैठी हुई होती है. जैसे ही उसके परिवार का एक सदस्य उसके लिए एक बॉक्स लाता है और उसे खोलता है तो वह बेहद खुशी से उछलने लग जाती है. पिज्जा को देखकर उसकी खुशी दोगुनी हो जाती है. वह पिज्जा को बड़े प्यार और उत्साह से देखती है. वीडियो पुराना है लेकिन नेटिज़न्स इस हैप्पी वीडियो को देखकर अपनी खुशी जाहिर करने से पीछे नहीं हटे.

Trending news