उल्टी बाइक लेकर पेट्रोल भरवाने पहुंचा शख्स, हवा में टायर, नीचे की ओर सीट, देखकर चकरा गया लोगों का दिमाग!
Advertisement
trendingNow12516813

उल्टी बाइक लेकर पेट्रोल भरवाने पहुंचा शख्स, हवा में टायर, नीचे की ओर सीट, देखकर चकरा गया लोगों का दिमाग!

Jugaad Viral Video: हाल ही में एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शख्स उल्टी बाइक लेकर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचता है. जिसे देखकर लोगों का माथा घूम जाता है. 

उल्टी बाइक लेकर पेट्रोल भरवाने पहुंचा शख्स, हवा में टायर, नीचे की ओर सीट, देखकर चकरा गया लोगों का दिमाग!

Jugaad Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स उल्टी बाइक लेकर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचता है. इस वीडियो को देखकर लोग चकरा गए हैं, क्योंकि बाइक का डिजाइन कुछ ऐसा था कि देखकर किसी का भी दिमाग घूम जाए. बाइक के टायर हवा में थे और सीट नीचे की ओर! यह दृश्य पूरी तरह से असामान्य और हैरान करने वाला था.

वीडियो देख चौक गए लोग

वीडियो में एक युवक पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक लेकर आता है, लेकिन जब लोग उसकी बाइक को देखते हैं तो सबकी आंखें खुली की खुली रह जाती हैं. बाइक का दोनों पहिया ऊपर की ओर था. ऊपर का टायर हवा में और सीट नीचे वाले टायर में था. बाइक की यह असामान्य स्थिति देखकर पेट्रोल पंप पर मौजूद लोग हैरान हो जाते हैं. यह शख्स बड़े आराम से पेट्रोल भरवाता है, जबकि उसकी बाइक पूरी तरह से उल्टी पड़ी हुई है. कुछ लोग तो समझ ही नहीं पाते कि यह बाइक आखिर कैसे चल रही है और इसे बनाने वाले इंजीनियर ने कैसे इस तरह की डिजाइन तैयार की होगी. बाइक का यह दृश्य कुछ ऐसा था कि किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि यह बाइक सच में चल सकती है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by(@carmagheddon)

यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट 

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर  @carmagheddon नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है वीडियो को अब तक 74.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका हैं वहीं 18 लोग 76 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. जबकि लाखों लोग इसे शेयर किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इसे एक बेहतरीन जुगाड़ मान रहे थे, जबकि कुछ इसे असंभव और बेतुका भी मान रहे थे. एक यूजर ने लिखा, "अगर इस बाइक को सही तरीके से चलाया जाए, तो यह किसी भी रेस ट्रैक पर कमाल कर सकती है." एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "भाई इस बाइक का क्या नाम है." एक यूजर ने लिखा "कितने की आती है भाई." 

Trending news