Trending Photos
Banana Island In Nigeria: अमीर लोगों की रहने की जगह भी काफी खास होती है. दुनिया भर के अमीर लोग अपने रहने की जगह पर करोड़ों रुपए खर्चते हैं. कई बार तो अपनी सुविधाओं के लिए आइलैंड तक बना लेते हैं. कुछ दिनों से इसी तरह के एक आइलैंड की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब की जा रही है. बता दें कि आइलैंड का नाम बनाना आइलैंड (Banana island) है. अरबपतियों ने इस आइलैंड को खास अपने रहने के लिए बनाया है. यहां दुनिया भर की सभी सुख सुविधाएं मौजूद हैं. आम आदमी को यहां पर जाने की अनुमति नहीं है. यदि आपको इस आइलैंड पर जाना है तो आपके पास इनविटेशन होना अनिवार्य है.
बता दें कि ये आलीशान आइलैंड नाइजीरिया के लागोस (Lagos, Nigeria) में है. बनाना के आकार के इस आइलैंड (Banana Island in Nigeria) पर सिर्फ अरबपति लोग ही रहते हैं. ये आइलैंड पैरिस, सैन डिएगो, न्यूयॉर्क, टोक्यो की महंगी जगहों को टक्कर देता है. चारों ओर चकाचौंध नजर आने वाले इस आर्टिफिशियल आइलैंड को अरबपतियों ने अपनी शांति के लिए बनाया है. यहां के घरों की कीमतों को सुनकर आम आदमी के होश उड़ जाएंगे. जानकारी के मुताबिक यहां पर 1 स्क्वायर मीटर का दाम लगभग 84 हजार रुपये है.
मैंशन ग्लोबल वेबसाइट की साल 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक इस आलीशान आइलैंड को साल 2000 में बनाया गया था. इस आइलैंड को करीब 402 एकड़ में फैले रेत के बेस पर बनाया गया है. अभी तक इस आइलैंड पर मौजूद सबसे महंगे घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए बताई जाती है. 6 बेडरूम वाला ये घर 2600 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है.
सोशल मीडिया पर चर्चित 'बनाना आइलैंड' पर आम लोगों को एंट्री सिर्फ इनविटेशन से मिलती है. यदि आपका घर यहां पर नहीं है और आप यहां जाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए इनविटेशन की जरूरत होगी. इस आइलैंड पर सिक्योरिटी और प्राइवेसी दोनों का खास ख्याल रखा गया है. यहां पर रहने वाले लोगों की संख्या बेहद कम है. इसलिए आइलैंड पर ट्रैफिक भी बेहद कम नजर आता है. साथ ही यहां पर दुकान लेना भी सिर्फ अरबपतियों के बस की बात है. वो ही यहां की महंगी दुकानों को अफोर्ड कर पाते हैं.