रहस्यों से भरा है Bloodwood Tree, इसे काटने पर निकलता है इंसानों जैसा खून
topStories1hindi710122

रहस्यों से भरा है Bloodwood Tree, इसे काटने पर निकलता है इंसानों जैसा खून

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इसका उपयोग दवाई के रूप में किया जाता है.

रहस्यों से भरा है Bloodwood Tree, इसे काटने पर निकलता है इंसानों जैसा खून

नई दिल्ली: यह तो बचपन से ही हम सबको बता दिया जाता है कि पेड़-पौधों में भी जिंदगी होती है और हमें उन्हें बेवजह छूना या काटना नहीं चाहिए. भारतीय तो शाम ढलने के बाद पत्तियां तक छूने से परहेज करते हैं. दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जो फूल-पत्ती के तोड़े जाने या पेड़ों के कटने पर उनका दर्द तक महसूस करते हैं. पेड़ हमारे पर्यावरण का सबसे प्रमुख हिस्सा हैं और इनके कटने का विरोध किया जाना बेहद लाजिमी है. खैर, आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहे है, जिसके कटने पर उसमें से इंसानों जैसा लाल खून निकलने लगता है.


लाइव टीवी

Trending news