Russia में नजर आया नीले रंग के कुत्तों का झुंड, आखिर कौन है उनकी इस हालत का जिम्मेदार?
Advertisement
trendingNow1847197

Russia में नजर आया नीले रंग के कुत्तों का झुंड, आखिर कौन है उनकी इस हालत का जिम्मेदार?

रूस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीके (Russian Social Media Platform VK) पर नीले रंग के कुत्तों (Blue Dogs) की तस्वीरें वायरल (Viral Photo) हो रही हैं. रूस समेत पूरी दुनिया ये तस्वीरें देख कर हैरान है. इन कुत्तों की सेहत (Dogs Health) की जांच कर उनकी नीली त्वचा का कारण पता किया जा रहा है.

फोटो साभार: ट्विटर

नई दिल्ली: दुनियाभर में कुत्तों की कई प्रजातियां (Dog Breeds) पाई जाती हैं. ये सभी कद, आकार, रंग आदि में एक-दूसरे से भिन्न होते हैं. दुनिया में आमतौर पर काले, भूरे, सफेद, काले-सफेद आदि रंगों के कुत्ते पाए जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी नीले रंग का कुत्ता (Blue Dog) देखा है? रूस (Russia) में हाल ही में नीले रंग के कुत्तों का झुंड (Herd Of Blue Dogs) नजर आया है.

  1. रूस में पाया गया नीले रंग के कुत्तों का झुंड
  2. कुत्तों की सेहत की जांच चल रही है
  3. दुनियाभर में वायरल हो रही हैं नीले कुत्तों की तस्वीरें

सोशल मीडिया पर वायरल हुए अजीब कुत्ते

रूस (Russia) में पाए गए नीले रंग के आवारा कुत्तों के झुंड की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media ) पर काफी वायरल (Viral Photo) हो रही हैं. ये तस्वीरें रूस के निजनी नोवगोरोड क्षेत्र (Russia's Nizhny Novgorod Region) में स्थित डेजरजिन्च (Dzerzhinsk) से वायरल हुई हैं. रूस में कुछ आवारा कुत्तों (Stray Dogs) की ऐसी हालत देखकर स्थानीय लोगों के साथ ही पूरी दुनिया भी हैरान रह गई है.

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, इन कुत्तों की स्किन पूरी तरह से नीली हो गई है.

यह भी पढ़ें- इस फूल की तस्वीर अचानक क्यों होने लगी वायरल? भारत में हर दिन 9 करोड़ लोग कर रहे लाइक

कुत्तों पर है केमिकल का असर

फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन कुत्तो की त्वचा नीली कैसे हो गई है. माना जा रहा है कि किसी केमिकल रिएक्शन (Chemical Reaction) की वजह से उन कुत्तों का रंग नीला पड़ गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये तस्वीरें रूसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीके (Russian Social Media Platform VK) पर वायरल हुई हैं. इन पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देकर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. कुत्तों की इस हालत पर लोग काफी रोष व्यक्त कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Funny Video: युवक को आसमान में नजर आया गलत तारा, कॉल कर पुलिस को बुलाया

फैक्ट्री से लीक हुआ केमिकल

ये तस्वीरें Dzerzhinskoye Orgsteklo संयंत्र (Plant) के पास ली गई थीं, जो कभी हाइड्रोसेलेनिक एसिड (Hydrocelenic Acid) और प्लेक्सिग्लास (Plexiglass) बनाने वाली एक बड़ी रासायनिक उत्पादन फैसिलिटी थी. यह केमिकल प्लांट लगभग 6 साल पहले बंद हो गया था. इस मामले में केमिकल प्लांट (Chemical Plant) के मैनेजर आंद्रे मिसलिवेट्स (Andrey Mislivets) का कहना है कि उनके प्लांट की वजह से ऐसा नहीं हुआ है.

हालांकि उन्होंने यह दावा जरूर किया कि ये कुत्ते कॉपर सल्फेट (Copper Sulphate) नाम के केमिकल के संपर्क में आए होंगे इसीलिए उनकी ऐसी हालत हुई है. जल्द ही कुत्तों की उचित जांच कर उनके बालों के रंग बदलने का कारण पता किया जाएगा.

ऐसी अजब-गजब खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news