Trending Photos
नई दिल्ली: Viral Video: जनता की सुविधा के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) जारी किया हुआ है. यह नंबर 24 घंटे एक्टिव रहता है और लोग कभी भी इस पर कॉल कर अपनी परेशानी बता सकते हैं. यहां परेशानी से मतलब है कि अगर किसी के साथ कोई हादसा या दुर्घटना हो गई हो तो वह कॉल कर पुलिस (Police) को सूचना दे सकता है. लेकिन एक शख्स ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर (Police Helpline Number) 112 पर कॉल कर आसमान में गड़बड़ी होने की सूचना दी है.
पुलिस और शख्स की बातचीत का मजेदार वीडियो (Funny Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर कई फनी वीडियो (Funny Video) वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोगों की हंसी छूट जाती है. ऐसा ही एक वीडियो फिर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नशे में धुत एक शख्स पुलिसवालों को आसमान में हो रही गड़बड़ी की तरफ ध्यान दिलवाता हुआ नजर आ रहा है. उस व्यक्ति ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके उन्हें तुरंत अपने पास आने के लिए कहा.
Last sentence is apt - आप ही उतारोगे https://t.co/ik1m96e1tY
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) February 11, 2021
जब पुलिस (Police) वहां पहुंची तो व्यक्ति ने आसमान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उसे एक तारे (Star) में गड़बड़ी लग रही थी. व्यक्ति के मुताबिक, आसमान के सभी तारे ठीक थे लेकिन एक तारा बार-बार जल-बुझ रहा था.
कमाल की बात है कि फोन पर ऐसी शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिसवालों ने चुटकी लेते हुए शख्स से तारा (Star) उतारने का तरीका पूछा. उन्होंने उस शख्स से ही पूछा कि क्या गड़बड़ तारे को रस्सी की मदद से उतारा जा सकता है? इस पर शख्स ने कहा- आप ही उतारोगे अब.
यह भी पढ़ें- OMG! शराब के नशे में मंडप में लड़खड़ाया दूल्हा, लड़की ने किया वो हाल कि दंग रह गए बाराती, जानिए पूरा मामला
इस वीडियो के सोशल मीडिया (Social Media) पर अपलोड होते ही इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी. लोगों का कहना है कि युवक ने जो किया सो किया लेकिन पुलिस पहुंच भी कैसे गई. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इतने जागरूक शख्स को 1-2 तारे तो मिलने ही चाहिए. इस पूरे मामले में लोग पुलिसवालों की तेज प्रतिक्रिया की तारीफ कर रहे हैं.
ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO