'किसी और से बात क्यों करती हो' पूछने पर गर्लफ्रेंड ने दिया जो जवाब, लाइफ में कभी पूछने की गलती नहीं करेगा बॉयफ्रेंड
Advertisement
trendingNow11164288

'किसी और से बात क्यों करती हो' पूछने पर गर्लफ्रेंड ने दिया जो जवाब, लाइफ में कभी पूछने की गलती नहीं करेगा बॉयफ्रेंड

Girlfriend Boyfriend Video: प्रेमी अपनी प्रेमिका से पूछता है कि 'वह किसी और से बात क्यों करती है?' वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि प्रेमी ने यह सवाल पूछकर गलती कर दी. इस पर बेचारे को प्रेमिका जो जवाब देती है, उसे सुनकर प्रेमी सात जन्मों तक प्रेमिका से सवाल नहीं पूछेगा.

social media

Girlfriend Boyfriend Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ मजेदार चीज वायरल होती रहती है. इसी क्रम में एक प्रेमी-प्रेमिका का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रेमिका अपने प्रेमी को ऐसा जवाब देती है, जिसे सुनकर प्रेमी के होश ही उड़ गए. वीडियो देखकर एक बार के लिए आपको प्रेमी पर तरस भी आ सकता है. वहीं प्रेमिका के जवाब देने का अंदाज देखकर आपको मजा भी आएगा. 

प्रेमी ने प्रेमिका से सवाल पूछने की कर दी गलती

वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका से एक सवाल पूछ लेता है. दरअसल, प्रेमी अपनी प्रेमिका से पूछता है कि 'वह किसी और से बात क्यों करती है?' वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि प्रेमी ने यह सवाल पूछकर गलती कर दी. इस पर बेचारे को प्रेमिका जो जवाब देती है, उसे सुनकर प्रेमी सात जन्मों तक प्रेमिका से सवाल नहीं पूछेगा. प्रेमिका के फोन पर किसी से बात करने को लेकर जब प्रेमी ने उससे सवाल पूछा तो प्रेमिका गुस्से से लाल पड़ गई.

इसके बाद प्रेमिका ने उसे फोन दिखाते हुए कहा 'उसके पास जो फोन है वो उसका है.' इसके बाद प्रेमिका ने मोबाइल का चार्जिंग प्वाइंट दिखाया और कहा, 'यहां चार्ज लगाते हैं वो भी मेरा ही है. मोबाइल में रिचार्ज उसके पापा ने कराया है और पापा भी मेरा है.' इसके आगे प्रेमिका कहती है, 'तो ज्यादा मत दिखा. ठीक है. मैं जिससे भी बात करूं वो मेरी मर्जी है.' प्रेमिका की ये सारी बातें सुनकर प्रेमी के होश ही उड़ जाते हैं. इसके आगे बहस करने की गुंजाइश ही नहीं बचती है. देखें वीडियो- 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@bhutni_ke_memes)

प्रेमी को छोड़कर चली जाती है प्रेमिका

इसके बाद प्रेमिका उसके हाथ से चश्मा लेकर चली जाती है. वीडियो में देख सकते हैं कि प्रेमी को फटकार लगाने के बाद प्रेमिका जिस स्वैग में वहां से जाती है, वह काफी जबरदस्त है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर bhutni_ke_memes नाम के पेज से अपलोड किया गया है. वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. वीडियो पर नेटिजन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.

ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news