यूक्रेन की दुल्हन को घोड़ी पर बैठकर लेने आया 'रशियन दूल्हा', देसी अंदाज में हुई शादी
Advertisement
trendingNow11286523

यूक्रेन की दुल्हन को घोड़ी पर बैठकर लेने आया 'रशियन दूल्हा', देसी अंदाज में हुई शादी

Bride Groom Video: यूक्रेन की लड़की ने दुल्हन बनकर देवभूमि हिमाचल में सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंध गये. दोनों ने लग्न, वेद व मंत्रोच्चारण संग सात फेरे लिये. ऐसे में एक बार फिर से सनातन भारतीय पंरपंरा का विश्व शांति में अहम योगदान देखने को मिला.

 

यूक्रेन की दुल्हन को घोड़ी पर बैठकर लेने आया 'रशियन दूल्हा', देसी अंदाज में हुई शादी

Bride Groom Video: रूस-यूक्रेन दो दुश्मन देश जोकि मौजूदा समय में भी भयंकर युद्ध से जूझ रहे हैं. अब प्राचीन सनातन भारतीय रीति-रिवाजों संग संबंधी बन गए. मूल रूप से रूस का रहने वाला लड़का, जिसे अब इजरायली राष्ट्रीयता प्राप्त है; वह दूल्हा बनकर बारात लेकर आया. जबकि यूक्रेन की लड़की ने दुल्हन बनकर मंगलवार को देवभूमि हिमाचल में सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंध गये. दोनों ने लग्न, वेद व मंत्रोच्चारण संग सात फेरे लिये. ऐसे में एक बार फिर से सनातन भारतीय पंरपंरा का विश्व शांति में अहम योगदान देखने को मिला.

रशिया दूल्हे ने यूक्रेनी लड़की से यूं रचाई शादी

रूस व यूक्रेन दोनों ही देश वर्तमान समय में एक तरफ भयंकर युद्ध लड़ रहे हैं, जिसमें लगातार शय व मात देने का खेल चल रहा है. वहीं पिछले कुछ वर्षों का प्यार अब हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला खनियारा के नारायण मंदिर दिव्य आश्रम खड़ौता में परवान चढ़ा है. दिव्य आश्रम खड़ौता व इलाके के प्रसिद्ध पंडित संदीप शर्मा के सानिध्य में विवाह हुआ, जबकि विनोद शर्मा व उनके परिवार ने कन्यादान कर सभी वैवाहिक कार्यक्रम को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मूल रूप से रूस निवासी जिन्होंने अब इजरायल की राष्ट्रीयता ग्रहण कर ली है, सिरगी नोविका व यूक्रेन की रहने वाली एलोना ब्रामोका की भारतीय हिंदू रीति-रिवाजों व परपंराओं के साथ शादी हुई.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zee News (@zeenews)

 

भारतीय रीति-रिवाजों के साथ हुआ विवाह

मौजूदा समय में पर्यटन नगरी धर्मशाला-मैक्लोडगंज के धर्मकोट में रहने वाले विदेशी मेहमान भारतीय पंरपंरा के सभी रीति-रिवाजों निभाते हुए नजर आए. जिसमें भारतीय संस्कृति की वेशभूषा में ही दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए और सभी रस्में निभाईं. बैंड-बाजा-बारात के लिए लग्न व वेद सजाई गई, जिसमें पंडित रमन शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ विवाह की सभी रस्में करवाई. इसके बाद विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए कांगड़ी धाम का भी आयोजन किया गया. इस दौरान नारायण मंदिर दिव्य आश्रम खड़ौता में नवविवाहित जोड़े ने आशिर्वाद प्राप्त किया. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news