Video: सब्जियों को गोली की रफ्तार से काटने वाला बच्चा वायरल!
Advertisement
trendingNow1912215

Video: सब्जियों को गोली की रफ्तार से काटने वाला बच्चा वायरल!

इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेहद ही कम उम्र का बच्चा किचन में धूम मचा रहा है. अपने घरवाले को सब्जी काटते हुए देखकर खुद भी बिल्कुल शेफ बनकर सब्जियां काटने लग जाता है.

Video: सब्जियों को गोली की रफ्तार से काटने वाला बच्चा वायरल!

घर में अक्सर हमारे पैरेंट्स या फिर काम करने वाले कुक को ही सब्जियां काटते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने छोटे बच्चे को फटाफट सब्जियां काटते हुए देखा है? शायद नहीं देखा होगा. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेहद छोटा बच्चा मजेदार अंदाज में बोलते हुए सब्जी काटते हुए वायरल हो गया.

  1. किचन में बच्चे ने यूं मचा डाली धूम
  2. सब्जियों को दनादन काट डाला
  3. 90 लाख बार देखा गया वीडियो

किचन में बच्चे ने यूं मचा डाली धूम

इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेहद ही कम उम्र का बच्चा किचन में धूम मचा रहा है. अपने घरवाले को सब्जी काटते हुए देखकर खुद भी बिल्कुल शेफ बनकर सब्जियां काटने लग जाता है. फिलहाल, नकली चाकू के साथ बच्चा गोली की रफ्तार से धनिया को काटने की कोशिश कर रहा होता है.

 

 

90 लाख बार देखा गया वीडियो

बच्चे का ये क्यूट अंदाज सबको खूब भाया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब वायरल किया जा रहा है. वर्ल्ड ऑफ बेबीज नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को अपलोड किया गया है. इसे अब तक करीब 2.90 लाख लोगों ने लाइक किया है, जबकि 90 लाख से अधिक लोगों ने इस वीडियो को देखा है. इतना ही नहीं, इस वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

Trending news