हाई-फाई होटल में घर की तरह 229 दिन से रह रहा परिवार, हर दिन चुकाने पड़ रहे 11,000 रुपये
Advertisement
trendingNow12054337

हाई-फाई होटल में घर की तरह 229 दिन से रह रहा परिवार, हर दिन चुकाने पड़ रहे 11,000 रुपये

Trending News: चीन में आठ लोगों का एक परिवार अपनी हटके लाइफस्टाइल के लिए सोशल मीडिया पर छा गया है. ये जरूरी नहीं कि वो किसी घर में रहें, बल्कि पिछले 229 दिनों से ये लोग धांसू लग्जरी होटल में रह रहे हैं.

 

हाई-फाई होटल में घर की तरह 229 दिन से रह रहा परिवार, हर दिन चुकाने पड़ रहे 11,000 रुपये

Chinese Family Living In Hotel Like Home: चीन में आठ लोगों का एक परिवार अपनी हटके लाइफस्टाइल के लिए सोशल मीडिया पर छा गया है. ये जरूरी नहीं कि वो किसी घर में रहें, बल्कि पिछले 229 दिनों से ये लोग धांसू लग्जरी होटल में रह रहे हैं. ऐसा मालूम पड़ रहा है कि उन्हें होटल छोड़ने की कोई जल्द नहीं है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, ये पूरा परिवार चीन के नानयांग शहर के एक होटल में रह रहा है, जहां वो रोजाना 1,000 युआन (लगभग 11,000 रुपये) चुकाते हैं. सवाल तो यह उठ रहा है कि आखिर क्यों ये परिवार होटल में रहना ज़्यादा पसंद करता है?

होटल में 229 दिन से रुका है पूरा परिवार 

आठ लोगों का ये परिवार होटल के एक पूरे सुइट में रहता है, जिसमें एक बड़ा हॉल और दो कमरे हैं. सबसे बढ़िया बात ये है कि कमरे के किराये में ही बिजली, पानी, पार्किंग और गर्म हवा सबकुछ शामिल होता है, अलग से कोई बिल नहीं देना पड़ता. होटल की जिंदगी उन्हें इतनी पसंद आ रही है कि अब वो अपनी पूरी जिंदगी इसी तरह लग्जरी में गुजारने की सोच रहे हैं. ज्यादा झंझट नहीं, जिंदगी आसान. वीडियो में उनके होटल का कमरा दिखाया गया है, जिसमें आरामदेह सोफा, टीवी, कुर्सियां और ज़रूरी सामान जैसे कपड़े, खाना-पीना और पानी रखा हुआ है.

चीन के ज़मीन-जायदाद प्लेटफॉर्म Anjuke के मुताबिक, शंघाई में दो कमरों के घर का किराया बिना बिजली-पानी के लगभग 20,000 युआन (2,37,281 रुपये) प्रति महीना है. वहीं दूसरी तरफ, इस परिवार का होटल का खर्च 30,000 युआन प्रति महीना है, जिसमें बिजली, पानी, खाना-पीना सबकुछ शामिल है.

परिवार के सदस्य ने बताई पूरी बात

परिवार की एक सदस्य मु शूये ने बताया, "आज होटल में रहने का हमारा 229वां दिन है. ये कमरा रोजाना 1,000 युआन का पड़ता है, लेकिन आठ लोगों का हमारा परिवार यहां बहुत खुशहाल है. इसलिए हम अब ज़िंदगी भर होटल में ही रहने का सोच रहे हैं." उन्होंने ये भी बताया कि होटल ने उन्हें लॉन्ग-टर्म स्टे के लिए खास डिस्काउंट दिया है. एक और वीडियो में मु ने बताया कि उनके परिवार के पास छह घर हैं और उनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी है. उन्होंने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि होटल में रहने से पैसे बचेंगे. मुझे बस लगता है कि ये जिंदगी ज़्यादा सुविधाजनक है. हम यहां खुश हैं, इसलिए हमारी प्लानिंग है कि पूरी जिंदगी होटल में ही गुज़ारें!"

Trending news