Olympics में देसी पहलवान को पदक दिलाने वाले विदेशी कोच ने कहा- 'के हाल है भई...' IPS बोला- दिल से हरियाणवी- देखें Video
Advertisement
trendingNow1965798

Olympics में देसी पहलवान को पदक दिलाने वाले विदेशी कोच ने कहा- 'के हाल है भई...' IPS बोला- दिल से हरियाणवी- देखें Video

Viral Video: भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया के कोच एमज़ारियोस बेंटिनिडिस (Coach Emzarios Bentinidis) ने जैसे ही रिपोर्टर के सामने हरियाणवी बोली, लोगों के होश उड़ गए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Olympics में देसी पहलवान को पदक दिलाने वाले विदेशी कोच ने कहा- 'के हाल है भई...' IPS बोला- दिल से हरियाणवी- देखें Video

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में इतिहास रचने वाले भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) की चारों तरफ जमकर तारीफ हो रही है. खिलाड़ी ही नहीं, भारत के विदेशी कोच को भी खूब वाहवाही मिल रही है. ओलंपिक में भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया को कांस्य पदक दिलाने का अहम रोल कोच एमज़ारियोस बेंटिनिडिस (Coach Emzarios Bentinidis) को भी माना जा रहा है. जैसे ही वह इंडिया पहुंचे तो उन्हें कुछ रिपोर्टर ने घेर लिया और हरियाणवी में कुछ ऐसी बात बोली कि लोगों के होश उड़े गए.

  1. भारत के विदेशी कोच ने बोली धांसू हरियाणवी
  2. हरियाणवी सुनकर रिपोर्टर के उड़े होश
  3. ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा वीडियो

भारत के विदेशी कोच ने बोली धांसू हरियाणवी

भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया को टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मिला. हालांकि, उन्होंने स्वर्ण पदक के लिए पुरजोर कोशिश की, लेकिन फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाने के बाद ब्रॉन्ज मेडल मैच में दमदार प्रदर्शन किया. जैसे ही भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया अपने कोच के साथ भारत पहुंचे तो ढोल-नगाने के साथ स्वागत हुआ. इस दौरान पुनिया के साथ विदेशी कोच एमज़ारियोस बेंटिनिडिस (Coach Emzarios Bentinidis) भी पहुंचे. जैसे ही वह इंडिया आए तो उन्हें कुछ रिपोर्टर ने घेर लिया और उनका अनुभव पूछा गया. तभी उन्होंने हरियाणवी में दिल छू लेने वाली बात कही.

देखें Video-
 

 

हरियाणवी सुनकर रिपोर्टर के उड़े होश

रिपोर्टर ने जैसे ही कहा कि जो मैं हरियाणवी भाषा में बोल रहा हूं, क्या आपको समझ आ रही है तो एमज़ारियोस बेंटिनिडिस (Coach Emzarios Bentinidis)ने हरियाणवी भाषा में बोला- के हाल है भई... यह सुनकर वहां मौजूद लोग और रिपोर्टर बेहद हैरान हो गया. उनका यह वीडियो क्लिप खूब वायरल हो गया. आईपीएस पंकज नैन ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को 5 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा, जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया.

Trending news