Trending Photos
नई दिल्ली: इसमें कोई शक नहीं है कि शादी के बाद (Life After Wedding) सभी की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है. पहले से ज्यादा जिम्मेदारियां (Couple Responsibilities) बढ़ जाती हैं और अपने साथ ही दूसरे की सुख-सुविधाओं का ख्याल रखने की कोशिश भी शुरू हो जाती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर कपल वीडियो (Couple Video) काफी पसंद किए जाते हैं. ये वीडियो शादी के हों (Wedding Video) या शादी के बाद के, इन्हें वायरल (Viral Video) होने में ज्यादा समय नहीं लगता है.
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम पर आज-कल रील्स वीडियो (Instagram Reels Video Trending) काफी ट्रेंड कर रहे हैं. हाल ही में Witty Wedding नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Video) पर एक महिला का रील्स वीडियो (Reels Video) शेयर किया गया है. यह महिला साड़ी (Woman In Saree) पहनकर किचन में आटा गूंथ (Flour Kneading) रही है. गर्मी की वजह से यह कुछ परेशान लग रही है. तभी उसका पति रोमांटिक मूड (Romantic Mood) में किचन में आ जाता है (Kitchen Video).
कुछ लड़के अपने पत्नियों को वाकई किसी राजकुमारी (Princess) की तरह ट्रीट करते हैं. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में भी पति-पत्नी के बीच का प्यार साफ नजर आ रहा है (Couple Video). पत्नी को परेशान देखकर पति आटा गूंथने में उसकी मदद करने लग जाता है. दोनों रोमांटिक (Romantic) होकर साथ मिलकर किचन के काम पूरे करने में जुट जाते हैं.
VIDEO
यह भी पढ़ें- 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा दादी-पोते का वीडियो, धमाल देखकर दिल खुश हो जाएगा
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 1 लाख 29 हजार लोग देख चुके हैं. सभी को यह वीडियो (Couple Video) बेहद पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) इस कपल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.