Trending Photos
Trending News: आजकल बड़े ब्रांड्स की नकल वाले सामान बहुत आम हो गए हैं, जिनमें असली ब्रांड के नाम से मिलते-जुलते नाम होते हैं. उदाहरण के लिए Adidas की नकल Abibas या Adibas के नाम से मिलती हैं. वहीं, Bisleri की कॉपी Bilseri के नाम से मिलती है. भारतीय इन नकली चीजों को पहचानने में काफी माहिर हो गए हैं, कुछ लोग इन्हें सस्ते होने के कारण खरीद भी लेते हैं. लेकिन हाल ही में इन नकली नामों में एक नया नाम आया है, जो बहुत मजेदार है. स्पोर्ट्स ब्रांड का नाम आप सभी नहीं Puma सुना होगा, लेकिन उसका भी नकली नाम मार्केट में आ चुका है. जूते पर Puma की जगह Upma लिखा हुआ नजर आया.
जूते को खरीदने के बाद दिखा पुमा की जगह उपमा
एक्स पर sanjeevsanyal नाम के एक यूजर ने फोटो शेयर की, जिसमें एक जूते को देखा जा सकता है. यह जूता 'Puma' की कॉपी मालूम हो रहा है. हालांकि, इस पर अजीब सा लिखा था- 'Upma'. भारतीय खाने के शौकीनों के लिए 'उपमा' शब्द का एक अलग ही मतलब है, ये स्वादिष्ट भारतीय नाश्ते का डिश है. जिन्हें 'उपमा' के बारे में नहीं पता, उनके लिए बता दें कि उपमा सूजी या मोटे चावल के आटे से बना एक लजीज दलिया होता है, जिसे पूरे भारत में नाश्ते के रूप में खाया जाता है. इसमें अपने पसंद के अनुसार, अलग-अलग मसाले और सब्जियां डालकर इसका स्वाद बदल सकते हैं.
When the counterfeit products business goes for China+1 .... and they choose India ...... pic.twitter.com/ZDFk26vLK5
— Sanjeev Sanyal (@sanjeevsanyal) February 26, 2024
पोस्ट पर कई सारे लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
नकली ब्रांड नाम सिर्फ जूते ही नहीं, बल्कि कई अन्य ब्रांड में भी है. पोस्ट वायरल हो गया और कई सारे लोगों ने कमेंट किया. उनमें से एक ने कहा, "यह तो ऐसा लग रहा है कि पोहा ब्रांड के भी जूते कहीं मिलते होंगे." दूसरे ने कहा, "यह 'बिलसेरी' से तो ज्यादा अच्छा है." एक तीसरे यूजर ने कहा, "'मेड बाय यूएसए' का मतलब उल्हासनगर सिंधी एसोसिएशन भी होता है." चौथे ने तो मजाक में कहा, "उपमा डिफेंस फोर्स (यूडीएफ) के अध्यक्ष के रूप में मुझे इस उपलब्धि पर गर्व है." ऐसे ही कई अन्य लोग भी थे, जिन्होंने Puma को उपमा बताने पर मजाक बनाया और अपनी प्रतिक्रियाएं दी.