3 हजार साल पहले मरे शख्स का मिला नरकंकाल, ऐसे हुई थी दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow1937720

3 हजार साल पहले मरे शख्स का मिला नरकंकाल, ऐसे हुई थी दर्दनाक मौत

घावों के निशानों से पता चला कि हमले के समय पीड़ित जीवित था; उसका बायां हाथ कट गया था. हमले के तुरंत बाद 24 नंबर का शव बरामद नहीं हुआ था और उसे उसके साथियों के साथ कब्रिस्तान में दफनाया गया था.

फोटो साभार : news.sky.com

पुरातत्वविदों के एक रिसर्च में यह पाया गया है कि करीब 3,000 साल पहले मारा गया शख्स शार्क हमले का शिकार हुआ था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई थी. इस मामले में ऑक्सफोर्ड के रिसर्चर्स क्योटो यूनिवर्सिटी में एक कंकाल के अवशेषों पर हुए हिंसक हमले के सबूतों की जांच में जुटी.

  1. खुदाई में मिला सालों पुराना कंकाल
  2. रिसर्चर्स ने बताई ये मुख्य बातें
  3. 1370 से 1010 BC के बीच हुई मौत

खुदाई में मिला सालों पुराना कंकाल

न्यूज डॉट स्काई डॉट कॉम में छपी खबर के मुताबिक, रिसर्चर एलिसा व्हाइट और प्रोफेसर रिक शुल्टिंग ने सेटो अंतर्देशीय सागर (Seto Inland Sea) में त्सुकुमो (Tsukumo) के पहले खुदाई स्थल से मिले कंगाल में यह पाया कि उस व्यक्ति को कई गंभीर चोटें आई थीं. रिसचर्स ने उसके अवशेषों की समीक्षा की.

रिसर्चर्स ने बताई ये मुख्य बातें

उन्होंने अपनी रिपोर्ट्स में कहा, 'हम शुरू में इस बात से घबरा गए थे कि इस आदमी को कम से कम 790 गहरी व दांतेदार चोटें कैसे हो सकती हैं. इतने चोटों के बावजूद उसे सामुदायिक कब्रिस्तान में दफनाया गया था.' उन्होंने यह भी बताया था कि चोटें मुख्य रूप से हाथ, पैर, छाती और पेट के सामने तक ही सीमित थीं.'

VIDEO

जब कंकाल को निकाला गया तो शुरुआती प्रॉसेस देखा गया कि वह इंसानी टकराव, जानवर के हमले का शिकार या फिर कोई मैला ढोने वाला मामला नहीं था. इसे रिसर्चर्स ने खारिज कर दिया. यह स्टडी जर्नल ऑफ आर्कियोलॉजिकल साइंस रिपोर्ट्स (Journal of Archaeological Science) में प्रकाशित हुआ है.

1370 से 1010 BC के बीच हुई मौत

शार्क रिपोर्ट के पुरातात्विक मामले बेदह ही रेयर हैं, इसलिए उन्होंने सुराग के लिए फोरेंसिक शार्क हमले के मामलों की ओर रुख किया. वह शार्क रिसर्च के विशेषज्ञ जॉर्ज बर्गेस के मिले. उनकी टीम ने निष्कर्ष निकाला कि नंबर 24 के रूप में जाने जाने वाले व्यक्ति की मृत्यु 1370 से 1010 ईसा पूर्व के बीच हुई थी. 

Trending news