टीचर ने स्टूडेंट को सिखाने के लिए अपनाई 'ब्लैकबोर्ड' वाली ट्रिक, क्लास में दंग रह गए सभी; देखें Video
Advertisement
trendingNow12512611

टीचर ने स्टूडेंट को सिखाने के लिए अपनाई 'ब्लैकबोर्ड' वाली ट्रिक, क्लास में दंग रह गए सभी; देखें Video

Delhi Teacher Video: एजुकेशन में इनोवेशन के मामले में कुछ टीचर अपनी क्लास में स्टूडेंट्स को न सिर्फ शिक्षा देने के लिए, बल्कि उन्हें नई सोच और विचारधारा से परिचित कराने के लिए भी लगातार नए तरीके अपनाते हैं.

 

टीचर ने स्टूडेंट को सिखाने के लिए अपनाई 'ब्लैकबोर्ड' वाली ट्रिक, क्लास में दंग रह गए सभी; देखें Video

Delhi School Techer Video: एजुकेशन में इनोवेशन के मामले में कुछ टीचर अपनी क्लास में स्टूडेंट्स को न सिर्फ शिक्षा देने के लिए, बल्कि उन्हें नई सोच और विचारधारा से परिचित कराने के लिए भी लगातार नए तरीके अपनाते हैं. दिल्ली की टीचर सपना भाटिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक पढ़ाने के तरीके से सबका ध्यान खींचा है. उनका यह वीडियो, जिसमें उन्होंने माप की अवधारणा को सिखाने का एक नया तरीका अपनाया, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लोग उनकी इस तरीके को बहुत पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अगली बार जब केला खाएं तो उससे पहले ये बात पक्का जान लें, वरना पछताएंगे

वीडियो में दिखाया गया माप सिखाने का तरीका

इस वायरल वीडियो में सपना भाटिया अपनी क्लास में एक स्टूडेंट को आमंत्रित करती हैं और माप सिखाने के लिए एक दिलचस्प एक्टिविटी दिखाती हैं. वह सबसे पहले अपनी एक बाह को नीचे की ओर और दूसरी बाह को ऊपर की ओर ब्लैकबोर्ड तक ले जाती हैं. इसके बाद वह स्टूडेंट को यह कहकर एक निशान बनाने के लिए कहती हैं कि वह देखे कि हाथ कहां तक पहुंचता है. फिर, वह सीधी खड़ी होकर दिखाती हैं कि उसका कद ठीक उसी निशान के बराबर है. इस सिंपल लेकिन इफेक्टिव एक्टिविटी के जरिए से उन्होंने यह सिद्ध किया कि हाथ की लंबाई और कद के बीच एक रिश्ता होता है.

 

 

यह वीडियो न केवल उनके स्टूडेंट्स पर प्रभाव डाल रहा है, बल्कि इसे देखने वाले लाखों सोशल मीडिया यूजर्स भी इसे सराह रहे हैं. यह वीडियो एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे टीचर अपनी कक्षा को रोचक और सशक्त बना सकते हैं, जिससे बच्चे बिना किसी दबाव के शिक्षा प्राप्त कर सकें.

यह भी पढ़ें: चीनी-चायपत्ती नहीं, तेल में मसाला भूनकर बनती हैं 'ऑयल टी', अजीबोगरीब है यहां का रिवाज

सोशल मीडिया पर वायरल और प्रेरणादायक प्रतिक्रियाएं

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है. एक यूजर ने इसे प्रकाशमान कहा, तो वहीं दूसरे ने कहा, "मेरे लिए नई जानकारी है." कई यूजर्स ने इसे दिलचस्प और बेहतरीन एक्टिविटी बताते हुए अपनी सराहना व्यक्त की. कुछ यूजर्स ने तो खुद इसे आजमाने की भी कोशिश की. एक ने कहा, "मैम, मैंने भी यह ट्राई किया! यह सच में काम करता है." एक यूजर ने तो यह भी लिखा, "यह मुझे मेरी दादी ने सिखाया था."

Trending news