Photographer: शादी में फोटोग्राफर ने कर दी ऐसी हरकत, बेटी के पिता ने 62 लाख का हर्जाना ठोक दिया
topStories1hindi1554296

Photographer: शादी में फोटोग्राफर ने कर दी ऐसी हरकत, बेटी के पिता ने 62 लाख का हर्जाना ठोक दिया

Wedding Photographer: यह सारी कहानी तब सामने आई जब शादी हो गई. शादी में हर कोई खुश था लेकिन दुल्हन का पिता बहुत नाराज था. आखिरकार उसने ऐसा कदम उठाया कि फोटोग्राफर को उन्होंने कोर्ट में खींच लिया. अब दुल्हन के पिता ने फोटोग्राफर की टीम पर इतना तगड़ा हर्जाना ठोक दिया है कि फोटोग्राफर की एक गलती उस पर भारी पड़ गई है.

Photographer: शादी में फोटोग्राफर ने कर दी ऐसी हरकत, बेटी के पिता ने  62 लाख का हर्जाना ठोक दिया

Father Of Bride Seeks Huge Amount: शादी में जितना महत्वपूर्ण योगदान दुल्हन पक्ष के लोगों और दूल्हे पक्ष के लोगों का होता है, शायद उतना ही योगदान फोटोग्राफर का भी माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस पल को कैद करने में उनका योगदान काफी अहम होता है. लेकिन हाल ही में एक शादी की ऐसी कहानी सामने आई जो दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गई. इसमें फोटोग्राफर ने एक गलती कर दी और उसे लेने के देने पड़ गए हैं.


लाइव टीवी

Trending news