Trending Photos
Trending On Internet: बहुत से लोगों के दिलों में उनकी पहली सैलरी को लेकर ढेर सारी यादें बसी होती हैं. बैंक में पहली बार खुद की कमाई (Income) का आना एक अलग ही अहसास का अनुभव कराता है. ऐसे में एक आईएएस अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर अपनी पहली सैलरी का खुलासा किया जिसके बाद कमेंट सेक्शन में मानो एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट (Comment) की बाढ़ ही आ गई.
ट्वीट कर बताई सैलरी
आईएएस अफसर अवनीश शरण (Awanish Sharan) अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ऐसा ट्वीट किया कि हर कोई अपने पुराने दिनों को याद करने लगा. बता दें कि अवनीश शरण 2008 बैच के आईएएस (IAS) अफसर हैं. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ट्वीट को जरूर देखें...
First salary - 15,000
Age - 27
Officer Trainee - IASYours? https://t.co/DlmD9ekS71
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) September 26, 2022
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शंस
आईएएस अफसर की पहली सैलरी जानकर कई सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी सैलरी (Salary) बताने लगे. बता दें कि ये आईएएस अफसर 27 साल की उम्र में15 हजार रुपये कमाता था. इसी तरह एक यूजर ने कमेंट (Comment) कर बताया कि 23 साल की उम्र में उसकी पहली सैलरी 5,800 रुपये थी. एक और यूजर ने बताया कि उसकी पहली जॉब (Job) उसके पापा के पैर दबाने की थी जिसके लिए उसे हर घंटे के 10 रुपये मिलते थे.
First salary - 10 Rupees per Hour
Age - since Bachpan
Job - पापा का पैर दबाना— Aditya Naresh (@AdityaNaresh5) September 26, 2022
यूजर्स हुए एंटरटेन
इस सवाल-जवाब के खेल ने सोशल मीडिया यूजर्स को काफी एंटरटेन (Entertain) किया है. इतना ही नहीं इस ट्वीट को हजारों लोगों ने पसंद किया है और कई लोगों (Social Media Users) ने अलग-अलग और मजेदार प्रतिक्रिया भी दी है. ट्वीट पर कमेंट देखकर आप भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर