Kiss करते हुए एक्सरसाइज कर रहा था कपल, तभी हुआ कुछ ऐसा
Advertisement
trendingNow1927331

Kiss करते हुए एक्सरसाइज कर रहा था कपल, तभी हुआ कुछ ऐसा

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram Trending Video) पर एक कपल का एक्सरसाइज वीडियो (Couple Exercise Video) गजब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस मजेदार वीडियो (Funny Video) में पति-पत्नी 'किस' (Kiss) करते हुए एक्सरसाइज कर रहे हैं. तभी दोनों के बीच में तीसरा शख्स आ जाता है...

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: कुछ कपल्स रोजाना साथ में एक्सरसाइज (Couple Exercise) करना पसंद करते हैं. इससे उनके बीच का प्यार बढ़ता है और वे फिट भी रहते हैं. इसे आज-कल की भाषा में कपल गोल्स (Couple Goals) कहा जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कपल का एक्सरसाइज वीडियो (Couple Exercise Video) वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे (Funny Video).

  1. इंस्टाग्राम पर छाया कपल का एक्सरसाइज वीडियो
  2. 'किस' करते हुए वायरल हुआ वीडियो
  3. बीच में आए तीसरे शख्स ने बिगाड़ा मूड

वायरल हुआ 'किस' एक्सरसाइज का वीडियो

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्सरसाइज और फिटनेस वीडियो (Fitness Video) काफी पसंद किए जाते हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम (Instagram Trending Video) पर एक कपल का मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल (Viral Video) हुआ है. इस वीडियो में एक शख्स एक्सरसाइज कर रहा है और उसकी पत्नी उसे 'किस' (Kiss Video) कर रही है. दोनों काफी इंटीमेट (Intimate) होकर अपनी एक्सरसाइज एंजॉय कर रहे हैं लेकिन तभी उनके बीच कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे देखकर आप हंसे बिना रह नहीं पाएंगे.

बीच में कूद पड़ा तीसरा शख्स

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो (Instagram Video) काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों एक्सरसाइज के साथ किस करने में बिजी होते हैं कि तभी एक शख्स उन दोनों के बीच में आ जाता है. इस वजह से शख्स अपनी पत्नी के बजाय गलती से उस तीसरे शख्स को 'किस' (Kiss) कर बैठता है. यह वीडियो वाकई बेहद मजेदार बन पड़ा है.

यह भी पढ़ें- ATM से निकाले 1400, मैसेज आया चार्ज देना पड़ेगा, अकाउंट खंगाला तो आंखें फट गईं

हजारों लोगों ने देखा वीडियो

इस एक्सरसाइज वीडियो (Exercise Video) को अब तक 27 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कमेंट्स में भी लोग बस स्माइली इमोजी (Smiley Emoji) बनाकर रह जा रहे हैं. यकीनन, इस एक्सरसाइज वीडियो (Exercise Video) को देखकर कोई भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर सकता है.

ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news