बिल्ली की देखभाल करके ये लड़की कमा लेती है 2 लाख रुपये महीना, घर बैठे करती है कुछ ऐसा
Advertisement
trendingNow11205281

बिल्ली की देखभाल करके ये लड़की कमा लेती है 2 लाख रुपये महीना, घर बैठे करती है कुछ ऐसा

Viral News: महिला ने इनकम के एक्स्ट्रा सोर्स प्राप्त करने के तरीकों के बारे में सोचना शुरू किया और फिर ऑनलाइन सर्वे करने लगी. जेम्मा ने बताया कि मेरे क्राफ्ट से मुझे ज्यादा पैसा नहीं मिलते. इस वजह से मैं एक्स्ट्रा इनकम के बारे में सोचने लगी.

बिल्ली की देखभाल करके ये लड़की कमा लेती है 2 लाख रुपये महीना, घर बैठे करती है कुछ ऐसा

एक महिला का दावा है कि वह अकेले सिर्फ बिल्लियों के बारे में ऑनलाइन सर्वे, खरीदारी और देखभाल करके प्रति माह £2,000 (लगभग 2 लाख रुपये) कमा लेती है. यूके में यॉर्क की रहने वाली 33 साल की जेम्मा ने 2014 में अपना खुद का गेमबॉब्स क्राफ्ट्स बिजनेस शुरू किया. महिला ने इनकम के एक्स्ट्रा सोर्स प्राप्त करने के तरीकों के बारे में सोचना शुरू किया और फिर ऑनलाइन सर्वे करने लगी. जेम्मा ने बताया कि मेरे क्राफ्ट से मुझे ज्यादा पैसा नहीं मिलते. इस वजह से मैं एक्स्ट्रा इनकम के बारे में सोचने लगी. मैं इस नौकरी को कई सालों से सिर्फ शौक की वजह से कर रही हूं, और मुझे एहसास हुआ है कि इससे मुझे बहुत पैसा नहीं मिल रहा.'

जेम्मा को अपने काम से नहीं मिलती थी एक्स्ट्रा इनकम

महिला ने कहा, 'मैंने एक्स्ट्रा इनकम बनाने के लिए कई तरीकों को देखना शुरू कर दिया और मुझे लगा कि मैं इस नौकरी के साथ कुछ और भी कर सकती थी. मेरे हिसाब से मेरी रेगुलर इनकम बेहद ही कम है. अब मैं अपना ज्यादातर वक्त मार्केट रिसर्च, सर्वे, मिस्ट्री खरीदारी और ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर चीजों को लिस्टिंग करने जैसी चीजें करती हूं.'

जेम्मा ने आगे कहा, 'मैं अकेले रहती हूं और जो चीज मुझे अच्छा महसूस कराती है वह है प्रोडक्टिव और एक्टिव. इन चीजों को करने से वास्तव में मुझे मानसिक रूप से आराम मिलता है, क्योंकि मैंने इससे पहले बड़े पैमाने पर संघर्ष किया है. फुल टाइम वर्क करना और प्रतिबंधित होना, मेरे लिए नहीं है इसलिए मैंने कुछ ऐसा शुरू किया, जो मैं कर सकती हूं.'

लड़की ने बताया कि उसने कैसे अपना शुरू किया दूसरा काम

उसने समझाया, 'ऐसा करने से मैं अपने काम के प्रति फ्लेक्सिबल हो गई हूं और मैं इस वैरिएशन से बहुत कुछ सीखती हूं. मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है क्योंकि मैं नियमित रूप से अपने तरीके से कामों को कर रही हूं, विशेष रूप से मिस्ट्री खरीदारी करके. मैं ऐसी चीजें करती हूं जो आप सामान्य रूप से नहीं करते हैं. इस काम में मुझे बहुत सारी चीजें फ्री मिलती हैं और जूम कॉल के जरिए लोगों से बात करती हूं. मैं सामान्य नौकरियों में बहुत अधिक ऊब जाती हूं.' जेम्मा ने बताया कि वह हर महीने £2,000 पाउंड कमा लेती हैं. कभी-कभी तो वह £2,500 तक कमा लेती हैं.

Trending news