इस एलर्जी से हर तीन मिनट में बेहोश हो जाती है लड़की, डॉक्टर भी नहीं लगा पाए बीमारी का पता
Advertisement
trendingNow11327849

इस एलर्जी से हर तीन मिनट में बेहोश हो जाती है लड़की, डॉक्टर भी नहीं लगा पाए बीमारी का पता

Weird Disease: कल्पना कीजिए कि गुरुत्वाकर्षण से एलर्जी है. दुर्भाग्य से इस महिला को कुछ ऐसी ही परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है. इस दुखद स्थिति के कारण उसका जीवन बहुत कठिन हो गया है.

 

इस एलर्जी से हर तीन मिनट में बेहोश हो जाती है लड़की, डॉक्टर भी नहीं लगा पाए बीमारी का पता

Allergic To Gravity: कल्पना कीजिए कि गुरुत्वाकर्षण से एलर्जी है. दुर्भाग्य से इस महिला को कुछ ऐसी ही परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है. इस दुखद स्थिति के कारण उसका जीवन बहुत कठिन हो गया है. लिंडसी जॉनसन (Lyndsi Johnson) ने खुलासा किया है कि वह 23 घंटे बिस्तर पर बिताती हैं, दिन में 10 बार बेहोश हो जाती हैं और बिना पास आउट हुए तीन मिनट से ज्यादा खड़ी नहीं हो सकती हैं. वह अक्टूबर 2015 में पेट और पीठ दर्द से पीड़ित होने लगी. दुख की बात है कि उसके लक्षण बदतर होते रहे और कुछ ही वर्षों में उसे उल्टी और दिन में 10 बार तक बेहोशी होने लगी.

महिला को हुई अजीबोगरीब एलर्जी

उसे वर्षों तक अस्पताल का बहुत दौरा करना पड़ा और आखिरकार, फरवरी 2022 में इसका पता चला कि 28 वर्षीय को पोस्टुरल टैचीकार्डिया सिंड्रोम (PoTS) है. इस स्थिति वाले व्यक्ति की हृदय गति में असामान्य वृद्धि होती है जो बैठने या खड़े होने के बाद होती है, जिसे वह गुरुत्वाकर्षण से एलर्जी के रूप में संदर्भित करती है. भले ही वह दवा ले रही हो, फिर भी वह दिन में तीन बार बेहोश हो जाती है और उसकी मदद के लिए अपने पति जेम्स पर निर्भर रहती है. उसने कहा, 'मुझे गुरुत्वाकर्षण से एलर्जी है. भले ही कहने में क्रेजी लगता है लेकिन यह सच है. मैं तीन मिनट से अधिक समय तक खड़ी नहीं हो सकती.' 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lyndsi Johnson (@officiallyndsi)

 

डॉक्टर भी नहीं लगा पाए बीमारी का पता

लिंडसी ने आगे बताया, 'अगर मैं बिस्तर या फिर जमीन पर लेट रही हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है. मैं पूरे दिन बिस्तर पर रहती हूं. दिन में करीब 23 घंटे तक. मैंने कभी नहीं सोचा था कि 28 साल की उम्र में मुझे शॉवर चेयर का यूज करना होगा. मैं अब अपना घर नहीं छोड़ सकती. कोई इलाज नहीं है लेकिन मैं जेम्स के लिए बहुत आभारी हूं और मेरे पास क्या है.' एक पूर्व नौसेना विमानन मैकेनिक लिंडसी का कहना है कि जब वह विदेश में नौसेना में काम कर रही थी, तब वह बीमार होने लगी थी. उसके लक्षण जारी रहे और वह पुराने दर्द से जूझती रही लेकिन डॉक्टर यह पता नहीं लगा सके कि क्या गलत था.

 

 

कुछ ऐसे लक्षण के साथ शुरू हुई थी बीमारी

2018 में, बीमारी के कारण उन्हें नौसेना से चिकित्सकीय रूप से छुट्टी दे दी गई थी. फिर छह महीने बाद, उसे पेट में तेज दर्द होने लगा और उल्टी होने लगी. हालांकि, डॉक्टर अभी भी यह पता नहीं लगा सके कि क्या गलत था, और लिंडसी अपनी बीमारी से जूझती रही, और कई बार अस्पताल में भर्ती भी हुई.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news