किचन में लहसुन-प्याज काटने वाली लड़की ने गाया Pasoori सॉन्ग, सुनकर दीवाने हो गए लाखों लोग
Advertisement
trendingNow11217770

किचन में लहसुन-प्याज काटने वाली लड़की ने गाया Pasoori सॉन्ग, सुनकर दीवाने हो गए लाखों लोग

Viral Video: म्यूजिक लवर्स को यह गाना इतना भाया कि लोग अपने तरीके से भी गाने को गुनगुना रहे हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की किचन में खड़ी होकर यह गाना गा रही है और उसकी मधुर आवाज सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए.

किचन में लहसुन-प्याज काटने वाली लड़की ने गाया Pasoori सॉन्ग, सुनकर दीवाने हो गए लाखों लोग

Girl Singing Pasoori Song In Kitchen: यदि आप एक संगीत प्रेमी हैं, तो आपने कोक स्टूडियो सीजन 14 का 'पसूरी' (Pasoori) का ट्रेंडिंग गाना सुना होगा, जो दुनिया भर में धूम मचा रहा है. पाकिस्तानी कलाकार अली सेठी और शे गिल ने इस गाने को गाया है और लोग इस गाने पर दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं. इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग इस गाने पर रील्स वीडियो क्रिएट कर रहे हैं. म्यूजिक लवर्स को यह गाना इतना भाया कि लोग अपने तरीके से भी गाने को गुनगुना रहे हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की किचन में खड़ी होकर यह गाना गा रही है और उसकी मधुर आवाज सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए.

इस लड़की ने पसूरी सॉन्ग गाकर लोगों को चौंकाया

पसूरी (Pasoori Song) गाने ने दुनिया भर में कई दिलों पर कब्जा कर लिया है. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भारतीय लड़की किचन में पसूरी गाती नजर आ रही है. आमतौर पर प्याज काटने से लोगों के आंखों में आंसू आ जाते हैं, लेकिन यह महिला गाने पर थिरकते हुए आंसू भरे टास्क का लुत्फ उठाती नजर आ रही है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर झारखंड की गायिका शालिनी दुबे ने अपलोड किया था. उसकी बहन द्वारा रिकॉर्ड की गई रील में शालिनी को एक पेशेवर की तरह अपनी सुरीली आवाज में गाना गाते हुए देखा जा सकता है.

 

 

गाने को सुनकर लाखों लोग हो गए मंत्रमुग्ध

इस वायरल रील को 12.5 मिलियन व्यूज और 1.9 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं. 'रसोई गायिका' (Kitchen Singer) ने अपने सिंगिंग से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. शालिनी दुबे द्वारा गाया गया यह पसूरी वर्जन लाखों लोगों की पसंद बना. सोशल मीडिया पर लोगों ने जैसे ही इस वीडियो को देखा तो दिल वाले इमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किए. एक यूजर ने लिखा, 'आपकी आवाज स्वर्ग जैसी है. आप उस गाने का रीमिक्स या वुमन वर्जन क्यों नहीं बनाती.' एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'पहले मुझे लगा कि इसका बैकग्राउंड म्यूजिक है. बाद में मुझे इसकी असली आवाज पता चली. यह कमाल है.'

Trending news