GK News: सरकार नौकरी के साक्षात्कार में पास होने का कोई शॉर्टकट नहीं हैं. इंटरव्यू UPSC का हो या किसी भी अन्य सरकारी नौकरी का उसकी तैयारी अच्छी तरह से करनी चाहिए. प्रतिभागी रिटेन टेस्ट पास करने के बाद इंटरव्यू की तैयारी में जुटते हैं. इस साक्षात्कार में भी पास होना कोई आसान काम नहीं होता है.
Trending Photos
Knowledge News: भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Civil Service) में चयन होना हो या देश के किसी अन्य विभाग की परीक्षा पास करना ये सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले किसी भी कैंडिडेट का सपना साकार होने जैसा होता है. भारत में सरकारी नौकरी पाना आज भी आसान नहीं है. खासकर आईएएस (IAS) का इंतहान देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में एक है. जिसे पास करने के लिए प्रतिभागियों को बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. कुछ लोग लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं तो इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं. ऐसे में सरकारी नौकरी की तैयारी कराने वाले भी ये मानते हैं कि सरकारी नौकरी का इंटरव्यू (Interview) पास करना युधिष्ठिर की तरह यक्ष प्रश्नों के उत्तर देने जैसा मुश्किल होता है.
इंटरव्यू पास करना यानी जग जीतना
सिविल सेवा के साक्षात्कार में पास होने का कोई शॉर्टकट नहीं हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इंटरव्यू की तैयारी भी काफी अच्छे तरीके से करनी चाहिए. किसी भी लिखित परीक्षा में कामयाबी के बाद ही इंटरव्यू का मौका मिलता है.
इसलिए आइए आपको कुछ ऐसे ट्रिकी सवाल और उनके जवाब बताते हैं जो अक्सर प्रतिभागी के सामान्य ज्ञान का स्तर जानने के लिए भी पूछे जाते हैं. ज्ञान के अलावा दिमागी जांच भी यहां पूरी तसल्ली के साथ की जाती है. सरकारी नौकरी तैयारी करने वालो लोग भी अक्सर मामूली से दिखने वाले सवाल का जवाब नहीं दे पाते.
सवाल 1. 404 Error क्या है? इसे 404 ही क्यों लिखते हैं?
उत्तर- क्योंकि वेब पेज (Web page) न खोज पाने पर सभी सर्च इंजन (Search engine) में एरर दिखाने के लिए 404 नंबर को ही मान्यता प्राप्त है.
सवाल 2. हवाई जहाज में सफर के दौरान अगर कोई बच्चा जन्म लेता है तो उसकी नागरिकता क्या होगी?
उत्तर- भारत के नागरिकता नियम के अनुसार अगर बच्चे के माता-पिता भारतीय हैं तो बच्चा भी भारतीय होगा भले उसका जन्म भारत से बाहर हुआ हो.
सवाल 3. मनुष्य के शरीर का वो ऐसा कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
उत्तर- दिमाग
सवाल 4. मुर्गी ने भारत और चीन के बॉर्डर पर अंडा दे दिया तो वो अंडा किसका होगा?
उत्तर- मुर्गी का
सवाल 5. भारत के किस हिल स्टेशन को 'लेक डिस्ट्रिक्ट' के नाम से भी जाना जाता है?
उत्तर- कूर्ग (Coorg) नाम का ये बेहद हिल स्टेशन कर्नाटक में हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं