लोकल ट्रेन में बैठी हुई थी दादी मां, तभी एक लड़की ने किया चौंकाने वाला काम; देखकर घूम जाएगा आपका सिर
Advertisement
trendingNow11206201

लोकल ट्रेन में बैठी हुई थी दादी मां, तभी एक लड़की ने किया चौंकाने वाला काम; देखकर घूम जाएगा आपका सिर

Local Train Video: मुंबई के लोकल लोगों संग सवारी करने वाली अलीशा ने एक वीडियो शूट किया, जो लोगों को बेहद पसंद आ रही है. यात्रा कर रही एक दादी की ओर उनका ध्यान गया और फिर ऐसा करने को सूझा.

लोकल ट्रेन में बैठी हुई थी दादी मां, तभी एक लड़की ने किया चौंकाने वाला काम; देखकर घूम जाएगा आपका सिर

Happy Grandmother In Local Train: एक आर्टिस्ट द्वारा मुंबई की लोकल ट्रेन में लोगों के चेहरे पर खुशी लाने की कोशिश सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और नेटिजन्स इसे पूरे दिल से पसंद कर रहे हैं. मुंबई की आर्टिस्ट अलीशा विवेक आंग्रे (Alisha Vivek Angre), जो दीवार और कैनवास पर पेंटिंग बनाती हैं. ट्रेन में सफर करने वाली एक दादी की तस्वीर बनाकर चौंका दिया. अब यह वीडियो इंटरनेट पर सबका दिल जीत रही है. जैसा कि हम वीडियो में देख सकते हैं कि अलीशा मुंबई की लोकल ट्रेन में बैठी थीं और उन्होंने सामने बैंठी दादी की स्केच कुछ ही सेकेंड में बना डाली.

आर्टिस्ट ने मुंबई लोकल में बनाई एक तस्वीर

अलीशा ने खुद ही वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यह महिला उसी जगह जा रही थी जहां मैं जा रही थी. वह मेरी किताब को बार-बार झांक रही थीं, क्योंकि उनके पास किताबों को झांकने के अलावा कुछ और काम नहीं सूझ रहा था. वह बेहद ही प्यारी थीं और मुझसे बात करती रहीं और मुझे धन्यवाद देना बंद नहीं किया. मैं सब कुछ रिकॉर्ड नहीं कर सकी, लेकिन थोड़ा वीडियो बना लिया. मुंबई लोकल आपको हर बार चौंकाती है. कई अच्छे लोगों से मुलाकात होती है. मैं अपनी कला की कुछ चीजें लेकर यहां (मुंबई लोकल ट्रेन) पर जाती हूं, जिसका कभी भी अफसोस नहीं होता. आप नहीं जानते कि कब कोई आइडिया आपके दिमाग में आ जाए और किसी को मुस्कुराने की वजह दे दे.'

 

 

ट्रेन में बैठे-बैठे लड़की ने बनाई दादी की स्केच

मुंबई के लोकल लोगों संग सवारी करने वाली अलीशा ने एक वीडियो शूट किया, जो लोगों को बेहद पसंद आ रही है. यात्रा कर रही एक दादी की ओर उनका ध्यान गया और फिर ऐसा करने को सूझा. दादी की हंसी-मजाक वाली गतिविधि ने अलीशा का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसके बाद उसने स्केच बनाने का फैसला किया. उसने अपने अनुभव को अपने कैप्शन में शेयर किया.

जबकि यह पहली बार है कि भारत से ऐसी क्लिप सामने आई है, सोशल मीडिया में कई अन्य कलाकार हैं जो ट्रेन में यात्रियों का चित्र बनाकर उन्हें आश्चर्यचकित करते हैं. ऐसे ही एक कलाकार हैं डेवोन रोड्रिगेज. जोकि कुछ ऐसा ही करना पसंद करते हैं.

Trending news