Video: शादी के अगले दिन झपकी लेने लगा दूल्हा तो दुल्हन ने सबके सामने ऐसे लिए मजे
Advertisement
trendingNow11202042

Video: शादी के अगले दिन झपकी लेने लगा दूल्हा तो दुल्हन ने सबके सामने ऐसे लिए मजे

Bride Groom Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के अगले दिन दूल्हा इतना थक जाता है कि झपकी लेने लगता है. आप देख सकते हैं कि दूल्हा सोफे पर बैठे-बैठे झपकी लेने लगता है. इस दौरान दूल्हे के पास दुल्हन भी बैठी होती है.

SCREENSHOT IMAGE

Bride Groom Video: शादी का मौका बहुत ही खास होता है. शादी के बाद इंसान की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है. शादी के बाद जिम्मेदारियां काफी बढ़ जाती हैं. इंटरनेट पर शादी-ब्याह से जुड़े हजारों वीडियो हर रोज अपलोड किए जाते हैं. इसमें दूल्हा-दुल्हन से जुड़े वीडियो बड़ी तादात में लोगों को पसंद आते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर आपका दिल खुश हो जाता है. वहीं कुछ वीडियो देखकर सचमुच में हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. 

शादी के अगले दिन का वीडियो

इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. यह वीडियो शादी के अगले दिन का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के अगले दिन दूल्हा इतना थक जाता है कि झपकी लेने लगता है. आप देख सकते हैं कि दूल्हा सोफे पर बैठे-बैठे झपकी लेने लगता है. इस दौरान दूल्हे के पास दुल्हन भी बैठी होती है. दूल्हे की ऐसी हालत देखकर दुल्हन हंस-हंसकर लोट-पोट होने लगती है. दुल्हन जिस तरह का रिएक्शन देती है, उसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी. 

वीडियो शादी के अगले दिन का बताया जाता है. आप देख सकते हैं कि शादी के अगले दिन सभी रस्में पूरी करने के बाद दूल्हा थककर सोफे पर बैठा है. वह इतनी बुरी तरह थक गया है कि उसे बैठे-बैठे ही नींद आने लगी है. आप देख सकते हैं कि दूल्हा कुछ बीमार भी नजर आ रहा है. इसी बीच दुल्हन पानी का ग्लास लेकर अपने दूल्हे के पास पहुंचती है. दुल्हन अपने हाथों से दूल्हे को पानी पिलाती है. जिसके बाद दूल्हा बेचारा फिर से मुंह नीचे कर सो जाता है. देखें वीडियो- 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@dulhaniyaa)

दोबारा झपकी लेने लगता है दूल्हा

वीडियो में इसके बाद जो दिखाई देता है, वह बहुत ही ज्यादा मजेदार है. दूल्हा जैसे ही दोबारा झपकी लेने लगता है. वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. वहीं दुल्हन अपने दूल्हे के मुंह में कुछ डालती दिखाई देती है. जिसके बाद दूल्हा फिर से उठ जाता है. इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर dulhaniyaa नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है. वीडियो इंटरनेट यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.

Trending news