Kohinoor Diamond: कोहिनूर (Kohinoor) को ब्रिटेन से वापस भारत कैसे लाया जा सकता है, ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के यूनाइटेड किंगडम का पीएम बनने के बाद ये मुद्दा सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा में है.
Trending Photos
Rishi Sunak Memes: भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री निर्वाचित हो चुके हैं. इसको लेकर ब्रिटेन से लेकर भारत तक जश्न का माहौल है. भारतीय मूल के एक व्यक्ति के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद कोहिनूर (Kohinoor) हीरे का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है. भारत का कोहिनूर हीरा अंग्रेज ले गए थे. ऐसे में मशहूर बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने बताया कि ब्रिटेन से कोहिनूर वापस लाने के लिए उनके दोस्त का क्या आइडिया है. बता दें हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते रहते हैं.
वायरल हो रहे नेहरा और सुनक के मीम्स
कोहिनूर वापस लाने का प्लान बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि उनके दोस्त के प्लान के मुताबिक, आशीष नेहरा की मदद से कोहिनूर को वापस भारत लाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि ऋषि सुनक की जगह आशीष नेहरा को ब्रिटेन भेजा जा सकता है और वो ब्रिटेन में भारत को कोहिनूर लौटाने का बिल पास करा सकते हैं. जान लें कि ऋषि सुनक और आशीष नेहरा का चेहरा काफी मिलता है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.
हर्ष गोयनका का ट्वीट
बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ट्वीट किया, 'कोहिनूर वापस पाने के लिए मेरे दोस्त का आइडिया:
1. ऋषि सुनक को भारत आमंत्रित करें.
2. जब वह अपने ससुराल जाने के लिए बेंगलुरु ट्रैफिक में फंस जाए तो उनका अपहरण कर लें.
3. उनकी जगह आशीष नेहरा को यूके पीएम के रूप में भेजें. इसका किसी को पता नहीं चलेगा.
4. नेहरा से कहा जाएगा कि कोहिनूर लौटाने के लिए बिल पास करें.'
My friend’s idea to get back #Kohinoor:
1. Invite #RishiSunak to India
2. Kidnap him when he is stuck in Bangalore traffic to visit his in-laws
3. Send instead Ashish Nehra as UK PM. No one will realise it.
4. Nehra will be told to pass the bill to return Kohinoor— Harsh Goenka (@hvgoenka) October 25, 2022
यूजर्स ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन
बता दें कि बिजनेसमैन हर्ष गोयनका के इस ट्वीट को बड़ी संख्या में लोग लाइक और रीट्वीट कर रहे हैं. हर्ष गोयनका के कोहिनूर वापस लाने के आइडिया वाले ट्वीट को 31 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं 2,800 से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. एक यूजर ने लिखा कि नेहरा जी कभी ना नहीं कहते हैं.
— Shiva (@ssr99) October 25, 2022
वहीं, एक अन्य यूजर ने ऋषि सुनक और आशीष नेहरा की फोटो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा कि कुंभ के मेले में बिछड़े जुड़वा भाई.
कुंभ के मेले में बिछड़े जुड़वां भाई pic.twitter.com/3gizG19sTq
— Bhartiya (@ATolerantIndian) October 25, 2022
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर