1992 में कितनी कमाई पर देना था Income Tax, 30 साल पुराना टैक्स स्लैब वायरल
topStories1hindi1553639

1992 में कितनी कमाई पर देना था Income Tax, 30 साल पुराना टैक्स स्लैब वायरल

Budget Of 1992: यह तस्वीर है 1992 के बजट के न्यू इनकम टैक्स स्लैब (Income tax slabs in budget 1992) की है. जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोग आज एक बजट से इसकी तुलना करने लगे. इसमें यह जिक्र है कि तीस साल पहले कितनी आमदनी पर लोगों को इनकम टैक्स देना पड़ता था. 

Trending Photos

    1992 में कितनी कमाई पर देना था Income Tax, 30 साल पुराना टैक्स स्लैब वायरल

    Income Tax Slabs In Budget: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार की तरफ से बजट 2023 पेश किया है. इसमें नया ऐलान करते हुए इनकम टैक्स में छूट का ऐलान कर दिया गया है. नए टैक्स रिजीम के तहत 7 लाख रुपये तक की इनकम पर रिबेट को बढ़ा दिया गया है. यानी इस कमाई तक किसी को टैक्स नहीं देना पड़ेगा. इसी बीच सोशल मीडिया पर साल 1992 का इनकम टैक्स का स्लैब वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि तब कितनी कमाई पर टैक्स देना पड़ता था.


    लाइव टीवी

    Trending news