Trending Photos
Indian Army Dog Zoom Injured: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना (Indian Army) का बहादुर कुत्ता 'जूम' (Zoom) गंभीर रूप से घायल हो गया. सेना ने बीते सोमवार को दक्षिण कश्मीर जिले के तंगपावा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान के लिए जूम नाम के अपने ट्रेन्ड कुत्ते को एक घर के अंदर भेजा था. अधिकारियों ने बताया कि हालांकि अभियान के दौरान कुत्ते को दो गोलियां लगीं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
अधिकारियों ने बताया कि जूम ने आतंकवादियों की पहचान की और उन पर हमला किया, जिसके दौरान कुत्ते को दो गोलियां लगीं. सेना द्वारा कई अभियानों में आतंकवादियों से लड़ते हुए 'जूम' का एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया गया. क्लिप में, सेना ने 'जूम' के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. चलिए जानते हैं कि आखिर कौन है ZOOM?
We wish Army assault dog 'Zoom' a speedy recovery. #Kashmir@adgpi@NorthernComd_IA pic.twitter.com/i1zJl0C2Gw
— Chinar Corps - Indian Army (@ChinarcorpsIA) October 10, 2022
सेना द्वारा प्रशिक्षित कुत्ता 'जूम' कौन है?
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर