IRCTC ने पूछा स्मारकों से जुड़ा ये मजेदार सवाल, क्या आप जानते हैं सही जवाब?
Advertisement
trendingNow1702595

IRCTC ने पूछा स्मारकों से जुड़ा ये मजेदार सवाल, क्या आप जानते हैं सही जवाब?

 लोगों के मनोरंजन के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने भी देश के स्मारकों से जुड़ा एक मजेदार सवाल पूछा है.

IRCTC ने पूछा मजेदार सवाल.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने के लिए घरों में हैं. घर पर समय बिताने के लिए लोग मनोरंजन के अलग-अलग तरीके भी अपना रहे हैं. इस बीच लोगों के मनोरंजन के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने भी देश के स्मारकों (Monuments) से जुड़ा एक मजेदार सवाल पूछा है.

  1. देश के स्मारकों से जुड़ा आईआरसीटीसी ने पूछा मजेदार सवाल
  2. क्या आप जानते हैं सवाल का सही जवाब
  3. कमेंट बॉक्स में लिखें अपना जवाब

आईआरसीटीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने लिखा- 'एटूजेडऑफइंडियाट्रैवल (AToZOfIndiaTravel) क्विज का जवाब दें और अपने उत्तर को कमेंट बॉक्स में साझा करें.' IRCTC ने एक स्मारक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि भारत के इस स्मारक को पहचानें. इस तस्वीर में आईआरसीटीसी ने जवाब के चार विकल्प भी दिए हैं.

ये भी पढ़ें: 'रसभरी' को लेकर Prasoon Joshi को जवाब देते ही ट्रोल हुईं Swara Bhaskar

आईआरसीटीसी के इस सवाल के जवाब सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट बॉक्स में लिख रहे हैं. वहीं कई लोगों ने इस जगह की तारीफ करते हुए कहा कि वह यहां जा चुके हैं और यह अच्छी जगह है.

जानिए इस क्विज का सही जवाब

आईआरसीटीसी के इस सवाल का सही जवाब B यानी विक्टरी टॉवर चित्तौड़गढ़ (Victory Tower Chittorgarh) है. आपको बता दें कि इसके पहले भी आईआरसीटीसी देश की संस्कृति और सभ्यताओं से जुड़े कई सवाल पूछ चुका है.

Trending news