बारिश हुई तो देसी लड़के के लिए Korean पत्नी ने ऐसे बनाए 'आलू-प्याज के पकौड़े', वायरल हुआ Video
Advertisement
trendingNow11257130

बारिश हुई तो देसी लड़के के लिए Korean पत्नी ने ऐसे बनाए 'आलू-प्याज के पकौड़े', वायरल हुआ Video

Aloo Pyaaz Pakora Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी महिला अपने पति के डिमांड पर पकौड़े बना रही है. वायरल हो रहे वीडियो में एक कोरियाई महिला अपने भारतीय पति और बेटे के लिए प्याज और आलू के पकौड़े बना रही है.

 

बारिश हुई तो देसी लड़के के लिए Korean पत्नी ने ऐसे बनाए 'आलू-प्याज के पकौड़े', वायरल हुआ Video

Korean Wife Made Potato Onion Aloo Pyaaz Pakora: बारिश का मौसम शुरू होते ही अगर हम भारतीयों का कुछ खाने का मन होता है तो वह है आलू-प्याज के पकौड़े और चाय (Aloo-Pyaaz Pakoda). यदि कोई भारतीय विदेश में भी रहता है तो कुछ ऐसा ही करने को सोचता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी महिला अपने पति के डिमांड पर पकौड़े बना रही है. वायरल हो रहे वीडियो में एक कोरियाई महिला अपने भारतीय पति और बेटे के लिए प्याज और आलू के पकौड़े बना रही है. क्लिप में किम नाम की कोरियाई महिला को प्याज के पकौड़े के लिए घोल तैयार करते और तेल में बेसन के छोटे गोले गिराते हुए देखा जा सकता है.

भारतीय पति-बेटे के लिए कोरियन महिला ने बनाए पकौड़े

वीडियो में किम को अपने भारतीय पति और बेटे के लिए पकौड़े बनाते हुए दिखाया गया है और यह बिल्कुल स्वादिष्ट दिखाई दे रहा है. यूट्यूब पर 10 मिनट के वीडियो में किम पूरी सामग्री के साथ पकौड़े बना रही है. उनके पति प्रेम ने भी पकौड़े बनाने में उनकी मदद की और उन्होंने इसके साथ जाने के लिए कुछ चाय भी तैयार की. कैप्शन में लिखा, 'कोरियाई पत्नी पकोड़े बना रही है.' इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कोरियाई महिला ने करारे पकौड़े कैसे बनाए, इससे लोग बहुत प्रभावित हुए.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Indian Korean (@premkimforever)

 

वीडियो देखने के बाद लोगों ने कुछ ऐसे दिए रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया, 'यह वास्तव में अच्छा अहसास है कि किम इतनी अच्छी हिंदी कैसे बोलती हैं. कमाल है और वह किसी भी भारतीय महिला की तरह 100% भारतीय खाना बनाना जानती हैं. वह आश्वस्त हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'किम भाभी को अपने तरीके से और रेसिपी बनानी चाहिए, यह मजेदार और दिलचस्प होगी.' एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'ये पकौड़े बहुत ही शानदार और आकर्षक लग रहे हैं और मुझे यकीन है कि कोई भी इसे बिना मुंह में पानी लाए नहीं देख सकता है. हम वास्तव में किम जी के खाना पकाने के तरीके का बहुत आनंद लेते हैं.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news