भारतीय खाने का जादू! आलू-पूरी चखते ही कोरियन महिला के रिएक्शन पर फिदा हुए लोग, देखे मजेदार वीडियो
Advertisement
trendingNow12584709

भारतीय खाने का जादू! आलू-पूरी चखते ही कोरियन महिला के रिएक्शन पर फिदा हुए लोग, देखे मजेदार वीडियो

Korean Woman First Time Aloo Poori: कोरियन महिला के "पूरी" बोलने के अंदाज ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. वीडियो में उसकी मासूमियत ने यूजर्स का दिल जीत लिया. एक शख्स ने कमेंट किया, "मुझे उसके 'पूरी' कहने के तरीके से प्यार है."

भारतीय खाने का जादू! आलू-पूरी चखते ही कोरियन महिला के रिएक्शन पर फिदा हुए लोग, देखे मजेदार वीडियो

Korean woman viral video: दुनिया भर में भारतीय खाने की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. बटर चिकन, समोसे, और बिरयानी जैसे पारंपरिक व्यंजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों के पसंदीदा बन गए हैं. भारतीय मसालों और जायके की विविधता विदेशी रसोइयों और खाने के शौकीनों को आकर्षित कर रही है.   

इन दिनों एक कोरियन महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ हो रहा है, जिसमें उसने पहली बार भारतीय व्यंजन आलू की सब्जी और पूरी का स्वाद चखा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय हो गया है और इसे 25 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. 

ये भी पढ़ें: बिस्तर के अंदर छुपा रहता है 'मौत का सौदागर' 20 हजार गुना खतरनाक होकर लौटा, वैज्ञानिकों ने दी गंभीर चेतावनी!
 

कोरियन महिला ने पहली बार खाया आलू-पूरी

इस वीडियो में एक भारतीय शख्स अपने कोरियाई परिवार को आलू पूरी का स्वाद चखाते हुए दिखता है. महिला के सामने कुरकुरी पूरियां और आलू मटर की सब्जी रखी जाती है. शख्स उसे पहले पूरी दिखाता है, और महिला खुशी से पुरी कहती है. फिर वह आलू मटर की सब्जी की तरफ इशारा करता है, और महिला दो बार "आलू मटर" बोलती है. इसके बाद शख्स बताता है कि यह उसकी शाली है और वह पहली बार भारत आई है. जब महिला पूरी और आलू का एक टुकड़ा खाती है, तो वह मुस्कुराती हुई "अच्छा" कहती है.

ये भी पढ़ें: जमी हुई झील के नीचे मगरमच्छ ने दिखाई ताकत, वीडियो देख लोग बोले- वाह! प्रकृति का चमत्कार 

आलू-पूरी चखते ही कोरियन महिला के रिएक्शन पर फिदा हुए लोग

इस वीडियो में एक मजेदार ट्विस्ट भी है. महिला पांच पूरियां खाने के बाद अपनी सांस्कृतिक पसंद को दर्शाते हुए किमची और चावल मांगती है. इस वीडियो ने भारतीय और कोरियाई संस्कृति के बीच के अंतर को भी उजागर किया है. एक यूजर ने कमेंट किया, "कोरियाई लोग चावल और किमची के बिना नहीं रह सकते," जबकि दूसरे ने लिखा, "किम्ची कोरियाई लोगों के लिए एक भावना है, जैसे हमारे लिए दाल चावल.".

 

कोरियन महिला वीडियो हुआ वायरल 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर subtle_crazykorea नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "मेरा कोरियाई परिवार और भारतीय खाना" वीडियो को अब तक 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 8 लाख 63 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो का कमेंट सेक्शन फूड लवर्स की प्रतिक्रियाओं से भरा हुआ है. एक यूजर ने कहा, "भारतीय भोजन का मतलब स्वर्ग का भोजन है," जबकि दूसरे ने कहा, "मैं हैरान हूं कि किमची के साथ पूरी का स्वाद कैसा होगा".  इस वीडियो ने भारतीय व्यंजनों की बढ़ती अपील को भी दर्शाया है और यह दिखाया है कि कैसे भारतीय भोजन दुनियाभर में लोकप्रिय हो रहा है.

Trending news