Secret Photos: लड़के ने खरीदी सेकेंड हैंड डिवाइस, उसमें मौजूद थीं बिजनेसमैन की प्राइवेट तस्वीरें
Advertisement
trendingNow11508650

Secret Photos: लड़के ने खरीदी सेकेंड हैंड डिवाइस, उसमें मौजूद थीं बिजनेसमैन की प्राइवेट तस्वीरें

Hard Drive Device: हैरानी की बात ये है कि उस लड़के को पता भी नहीं था कि यह किसकी डिवाइस है. लेकिन वह जब इसको लेकर घर गया तो वह हैरान रह गया क्योंकि इसे रीस्टोर करने के बाद उस डिवाइस में मौजूद पुराना डेटा भी सामने आ गया. इसमें कई वीडियोज और तस्वीरें भी थीं. उतना ही नहीं इसमें कई वेहद निजी वीडियोज भी मौजूद थे.

Secret Photos: लड़के ने खरीदी सेकेंड हैंड डिवाइस, उसमें मौजूद थीं बिजनेसमैन की प्राइवेट तस्वीरें

Leaked Photos Of Businessman: लोग कई बार सेकेंड हैंड डिवाइस भी खरीदते हैं और उसे अच्छी तरह से यूज भी करते हैं लेकिन कभी-कभी पुरानी डिवाइस से पुराने डेटा भी निकल आते हैं और ये डेटा काफी हैरानी भरे होते हैं. ऐसा ही एक लड़के के साथ हुआ जब उसने एक स्टोर से सेकेंड हैंड हार्ड ड्राइव खरीदा. लेकिन जब वह उसे घर लेकर जाकर रीस्टोर किया तो उसमें कुछ और निकल आया.

स्टोर से सेकेंड हैंड डिवाइस खरीदा
दरअसल, यह घटना जर्मनी के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से जुड़ी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जर्मनी के विल्हेम नामक लड़के ने अपने सोशल मीडिया स्पेस पर इसके बारे में बताया है. उन्होंने एक स्टोर से सेकेंड हैंड एप्पल टाइम कैप्सूल खरीदा था. यह एक हार्ड ड्राइव टाइप का डिवाइस है, जिसमें पुरानी चीजें सेव करके रखी जाती हैं.

लेकिन वह चौंक गया जब..
इसको इस लड़के ने डाटा को सेव करने के उद्देश्य से खरीदा था. लेकिन वह चौंक गया जब उसने इस रीस्टोर किया तो उसमें एक ऐसे शख्स की हिस्ट्री खुल गई जी एक बड़ा बिजनेसमैन है. असल में यह डिवाइस उस बिजनेसमैन की थी जिसमें उसका 1980 से लेकर 2010 का डेटा स्टोर था. शायद उसने बेचने से पहले डिवाइस से अपना डेटा डिलीट नहीं किया था ऐसे में जब उसने इसे खरीदा तो वो डेटा उसके हाथ लग गया.

बेहद निजी तस्वीरें और वीडियोज
इस डिवाइस में उस बिजनेसमैन की बेहद निजी तस्वीरें और वीडियोज मौजूद थे. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उस ड्राइव में इन सब चीजों के अलावा क्रेडिट कार्ड नंबर, फ्लाइट की जानकारी, बैंक खाता नंबर और भी कई चीजें थीं. अच्छी बात ये है कि उस लड़के ने ना ही बिजनेस मैन का नाम सार्वजनिक किया और ना ही उसका डेटा लीक किया.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news