ज्वालामुखी के पास सेल्फी लेने के चक्कर में हद से गुजर गया टूरिस्ट, पहले मोबाइल गिरा और फिर...
Advertisement
trendingNow11259870

ज्वालामुखी के पास सेल्फी लेने के चक्कर में हद से गुजर गया टूरिस्ट, पहले मोबाइल गिरा और फिर...

Viral News: सेल्फी लेते हुए एक टूरिस्ट का मोबाइल ज्वालामुखी के क्रेटर में गिर गया था. उसी को उठाने के लिए शख्स ने क्रेटर में जाने की कोशिश की. लेकिन उसका पैर फिसल गया और वो सीधे नीचे जा गिरा. 

 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Man Fell Down In Volcano: आजकल सेल्फी का दौर है. सेल्फी लेने के चक्कर में लोग हद से गुजर जाते हैं और कई बार तो अपनी जान भी जोखिम में डाल देते हैं. एक ऐसा ही मामला इटली से सामने आया है जहां एक टूरिस्ट सेल्फी लेने के लिए एक ज्वालामुखी तक पहुंच गया. इतना ही नहीं जब वह वहां पहुंचा तो उसका मोबाइल ज्वालामुखी के क्रेटर में गिर गया. उसे उठाने के चक्कर में वह भी वहीं नीचे गिर गया. उसे नीचे गिरा देख वहां अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद उसे किसी तरह से बाहर निकला गया. फिलहाल वो सुरक्षित है और उसे किसी तरह की चोट नहीं आई है. 

पैर फिसलने के कारण टूरिस्ट ज्वालामुखी में जा गिरा

दरअसल, यह घटना इटली के माउंट विसुवियस नामक ज्वालामुखी के पास की है. लाइव साइंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां एक 23 साल का अमेरिकी टूरिस्ट घूमने पहुंचा था. उसे पता नहीं क्या सूझा वह ज्वालामुखी के नजदीक पहुंचकर सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा. वोलकेनो के मुंह के पास खड़े होकर सेल्फी लेते हुए उसका पैर फिसल गया जिससे वो शख्स सीधे ज्वालामुखी के अंदर गिर गया. यह तब हुआ जब उसने अपना फोन उठाना चाहा था.

टूरिस्ट को नहीं लगी कोई चोट

जैसे ही वह ज्वालामुखी के मुंह के पास गिरा, वहां अफरा-तफरी मच गई. वहीं पास में ही मौजूद उसके साथी ने इसकी जानकारी वहां के अधिकारियों को दी. जैसे ही टीम को पता चला तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद शख्स को बाहर निकाल लिया गया. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि टूरिस्ट को कोई चोट नहीं आई. उसका मोबाइल भी वहां से निकाल लिया गया.

मीडिया रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि सेल्फी लेते हुए उस टूरिस्ट का मोबाइल वोलकेनो के क्रेटर में गिर गया था. उसी को उठाने के लिए उसने क्रेटर में जाने की कोशिश की थी. लेकिन वो ख़ुद को सँभाल नहीं पाया और उसका पैर फिसल गया जिससे वो सीधे वोलकेनो के अंदर जा गिरा. यह भी बताया गया कि टूरिस्ट अपने तीन रिश्तेदारों के साथ इटली घूमने गया था. फिलहाल वह सही सलामत वापस लौट आया है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news