Old Boeing: सोशल मीडिया पर इस विमान की पुरानी और नई तस्वीरें वायरल हुई हैं. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे इस शख्स ने कमाल करते हुए उसे लग्जरी घर में तब्दील कर दिया है. हालांकि शख्स ने तगड़ा पैसा इसमें लगाया है.
Trending Photos
Luxurious Home: कुछ लोग इतने रचनात्मक और अपने काम में मशगूल रहने वाले स्वभाव के होते हैं कि आए दिन बड़ा कारनामा कर दिखाते हैं. हाल ही में अमेरिका के एक बुजुर्ग शख्स ने तो कमाल कर दिया. हुआ यह कि उसने पहले तो कबाड़ में पड़ी एक पुरानी प्लेन को खरीद लिया. इसके बाद उसे ले जाकर इतने लग्जरी और आलीशान बंगले में बदल दिया कि सब हैरान रह गए.
बोइंग 727 जेटलाइनर प्लेन
दरअसल, इस शख्स का नाम ब्रूस कैंपबेल है और वे 73 साल के हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के ओरेगन के रहने वाले कैंपबेल पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं. उन्होंने बोइंग 727 जेटलाइनर प्लेन को एक जबरदस्त घर के रूप में बदल दिया है. अब इसका पूरा लुक बदल गया और इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि इसे ऐसे ही बनाया गया था जबकि ऐसा नहीं यही. इसके पीछे काफी मेहनत लगी है.
करीब अस्सी लाख में खरीदा
उनका कहना है कि उन्होंने काफी पहले एयरप्लेन बोनयार्ड देखा इसके बाद ही उन्होंने तय कर लिया था कि वह एक ऐसा प्लेन खरीदेंगे. एयरप्लेन बोनयार्ड वह जगह होती है, जहां रिटायर हो चुके प्लेन रखे जाते हैं. इसके बाद उन्होंने काफी साल पहले इस कबाड़ में पड़ी बोइंग की यह प्लेन खरीद डाली. हैरानी की बात यह है कि इसको उन्होंने करीब अस्सी लाख में खरीदा था.
आलीशान बंगले में बदल डाला
इसके बाद उन्होंने इसे ले जाकर मरम्मत शुरू किया और धीरे-धीरे प्लेन के अंदर की जगह को एक घर के रूप में विकसित करना शुरू कर दिया. फिर एक दिन इसे आलीशान बंगले में बदल डाला. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह प्लेन 1066 फीट लंबा है और इसका वजन 32 हजार किलोग्राम है. यह प्लेन अपने समय में इकोनॉमी क्लास वाला था, जिसमे शुरू से लेकर अंत तक 200 यात्री सीटें थीं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं