बंदर के बच्चे ने मुर्गे पर यूं दिखलाया प्यार, दिल जीत लेगा 8 सेकंड का Video
Advertisement
trendingNow1930012

बंदर के बच्चे ने मुर्गे पर यूं दिखलाया प्यार, दिल जीत लेगा 8 सेकंड का Video

जब छोटा सा मुर्गा भागने के लिए कोशिश करता है तो बंदर उसे अपनी ओर खींचता है. इस दौरान छोटा बंदर मुर्गे के सिर पर एक किस भी करता है. यह वीडियो दिल छू लेने वाला है. 

बंदर के बच्चे ने मुर्गे पर यूं दिखलाया प्यार, दिल जीत लेगा 8 सेकंड का Video

कुछ जानवर ऐसे भी होते हैं, जिन्हें मालूम होता है कि उन्हें एक-दूसरे के प्रति कैसा प्यार जताना है. इसलिए ऐसा अक्सर सुना जाता है कि इंसानों की तुलना में जानवर अधिक संवेदनशील प्राणी कहलाते हैं. हम अपने घर-परिवार के लोगों में बच्चों की देखभाल करते वक्त प्यार से माथे पर चूमते हैं और यह दृश्य बेहद दिल को छू लेने वाला होता है. कुछ ऐसा ही एक दृश्य सोशल मीडिया पर देखने को मिला, जब एक छोटे से बंदर ने मुर्गी के बच्चे को चूमते हुए दिखा दिया. 

  1. सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ शानदार पल
  2. छोटे बंदर और छोटे मुर्गे की केमेस्ट्री
  3. बेहद ही भावुक कर देने वाला वीडियो

छोटे बंदर और छोटे मुर्गे की केमेस्ट्री

सोशल मीडिया पर वायरल और शानदार वीडियो शेयर करने वाले IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर एक और ट्वीट किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'दो आत्माओं की यह जादुई बातचीत बहुत पसंद आई.' इस छोटे से वायरल वीडियो क्लिप में हम देख सकते हैं कि बंदर का बच्चा केले के पत्ते पर बैठा है और नन्हे मुर्गे के साथ खेल रहा है और उसे अपने एक हाथ से पकड़ कर रखता है.

 

 

बेहद ही भावुक कर देने वाला वीडियो

यहां तक कि जब छोटा सा मुर्गा भागने के लिए कोशिश करता है तो बंदर उसे अपनी ओर खींचता है. इस दौरान छोटा बंदर मुर्गे के सिर पर एक किस भी करता है. यह वीडियो दिल छू लेने वाला है. इन दो नन्हे जीवों के कुछ सेकंड वाला वीडियो देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर आ जाएगी. जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखा, बेहद हैरान रह गया और वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं.

Trending news