Trending Photos
Mumbai 1BHK Rent: मुंबई में रहना मुश्किल ही नहीं, बहुत ही ज्यादा मुश्किल है. यहां के किराए आसमान छू रहे हैं. यहां किराए या खरीद के लिए अच्छा घर ढूंढना वाकई सिरदर्द भरा काम है. पूरे भारत में किराए के मकानों के मामले में मुंबई सबसे महंगे शहरों में से एक है, और दाम आसमान छू रहे हैं. हाल ही में, एक एक्स यूजर ने मुंबई में किराए के फ्लैटों की ऊंची कीमतों के बारे में पोस्ट शेयर की और बाकी लोगों को सलाह दी कि वो अपने रहने का इंतजाम दोबारा सोचें. ये तो आप जानते ही हैं कि मुंबई में रहने का खर्च बहुत ज्यादा है. वहां किराए पर अच्छा फ्लैट मिलना भी बहुत मुश्किल है. विता नाम की एक वकील रहती हैं, जो एक्स पर एक्टिव हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने भी लिए पाकिस्तानियों के मजे, अमेरिका से पूछा- टीवी टूटने की आवाज तो नहीं आ रही?
मुंबई में रहने वाली वकील ने बताई अपनी तकलीफ
उन्होंने हाल ही में बताया कि मुंबई में अच्छे इलाकों में 1 BHK फ्लैट का किराया 50,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये तक हो सकता है. इसलिए उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वो अकेले रहने के चक्कर में घर से ना निकलें, बल्कि अपने परिवार के साथ ही रहें. विता ने एक्स पर लिखा, "मुंबई में 1 BHK फ्लैट का किराया 50-70 हजार रुपये तक है. तो भाई, मां-बाप से अच्छे रिश्ते बनाए रखो. खुद का घर खरीदने के लिए घर से भागने की कोई जरूरत नहीं है." विता का ये ट्वीट वायरल हो गया है और इस पर लोगों की अलग-अलग राय सामने आ रही हैं. कुछ लोगों को विता की बातें बिल्कुल सही लगीं और उन्होंने भी किराए की दिक्कतों को साझा किया.
1 bhk 50-70 hazar ka mil raha hai mumbai mein maa baap se bana ke rakho bhai koi zarurat nahi hai independent hone ke liye ghar se bhaagne ki
— vita (@kebabandcoke) June 8, 2024
यह भी पढ़ें: घर में लगवा रखा है WiFi तो हो जाएं सावधान! कहीं बुरी तरह न फंस जाएं आप
पोस्ट पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
वहीं कुछ लोगों ने ऐसे इलाकों के बारे में बताया जहां फ्लैट थोड़े कम दाम में मिल सकते हैं. एक यूजर ने लिखा, "बिल्कुल सच है, महंगाई इतनी तेजी से बढ़ रही है कि तनख्वाहें पीछे छूट रही हैं. ऐसे में बिना किसी बड़े लोन के अपना घर, अच्छी सेहत और अच्छी शिक्षा पाना बहुत मुश्किल लगता है." एक यूजर ने मजेदार अंदाज में लिखा, "मुझे इस ट्वीट में सबसे मजेदार वो लोग लगे हैं जो आपको कम किराए वाले इलाकों के बारे में बता रहे हैं." एक अन्य यूजर ने गंभीरता से जवाब दिया, "सच कहूं तो, मां-बाप के साथ रहने की वजह सिर्फ 50-70 हजार रुपये का किराया नहीं होनी चाहिए."