जब आपने शादियां अटेंड की हैं तो नागिन डांस भी देखा होगा. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा नागिन डांस वायरल हो रहा है, जिसको देखकर हर कोई हैरान और परेशान है.
Trending Photos
नई दिल्ली : भारत में अब तक आपने यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब हर जगह की शादियों को अटेंड किया होगा. जाहिर सी बात है जब शादी होगी तो बारात भी जाएगी. हम इंडियन्स की बारात की खास बात ही यही होती है कि गाना चाहे कोई भी बजे, दोस्तों, रिश्तेदारों में एक शख्स जरूर ऐसा होता है जो नागिन डांस करके सबको इंटरटेन करता है.
जब आपने शादियां अटेंड की हैं तो नागिन डांस भी देखा होगा. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा नागिन डांस वायरल हो रहा है, जिसको देखकर हर कोई हैरान और परेशान है. इस वायरल वीडियो में एक शख्स ने घोड़ी पर चढ़कर नागिन डांस किया है.
देखिए VIDEO...
Now a naagin dance performance that defies the laws of physics pic.twitter.com/ISIyll7WUb
— Ankur Bhardwaj (@Bhayankur) May 11, 2019
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स घोड़ी पर चढ़ गया और नागिन डांस करने लगा. लोगों ने शख्स को दोनों पैरों को पकड़ रखा है ताकि वह घोड़ी पर से गिर ना जाए. शख्स के पीछे दुल्हा बैठा है और दुल्हा नागिन डांस को देखकर काफी घबरा गया है. लोगों ने दूल्हे के मुंह में नोट दबा दिया. जिसके बाद शख्स ने उसे निकाला और फिर डांस करना शुरू कर दिया.