भारत में मॉनसून दस्तक दे चुका है और जैसा की जग जाहिर है मॉनसून की बारिश के कारण एक बार फिर दिल्ली, मुंबई की सड़कें जाम के झाम से परेशान है. भारत के दोनों ही देशो में रहने वाले लोगों को अक्सर इस बात की शिकायत रहती है कि बारिश के कारण शहर की सड़कें पानी से भर जाती हैं, जिसके कारण गाड़ियों की आवाजाही में परेशानी होती है.
Trending Photos
नई दिल्ली : भारत में मॉनसून दस्तक दे चुका है और जैसा की जग जाहिर है मॉनसून की बारिश के कारण एक बार फिर दिल्ली, मुंबई की सड़कें जाम के झाम से परेशान है. भारत के दोनों ही शहरों में रहने वाले लोगों को अक्सर इस बात की शिकायत रहती है कि बारिश के कारण शहर की सड़कें पानी से भर जाती हैं, जिसके कारण गाड़ियों की आवाजाही में परेशानी होती है.
जब लोग बारिश के मौसम में जाम में फंसते हैं तो अक्सर तस्वीरों और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. बारिश के कारण लगने वाले जाम की कुछ ऐसी ही तस्वीरें और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि वो भारत नहीं बल्कि दुनिया की हाईटेक सिटी न्यूयॉर्क की हैं.
More flooding in #Williamsburg #Brooklyn pic.twitter.com/PjC3glWlmT
— NYC Scanner (@NYScanner) July 22, 2019
तस्वीरें देख टूट जाएंगे सारे भ्रम
जी हां, न्यूयॉर्क अमेरिका का वो शहर जिसके बारे में हम इंडियंस के दिमाग में एक छवि बनी हुई है कि वहां तो भैया पानी वानी रुकता ही नहीं.
VIDEO: #Brooklyn Now. pic.twitter.com/EJgym9Npzy
— NYC Scanner (@NYScanner) July 22, 2019
बारिश होती है, तो पानी तुरंत निकल जाता है, जितनी चाहे बारिश हो जाए सड़कें क्लीन. चकाचक. लेकिन इस फोटो ने सारे भ्रम तोड़ दिए.
सड़कों पर गाड़ियां चल रही हैं या बोट?
Carroll Street in Brooklyn pic.twitter.com/5E4ytiEBmy
— NYC Scanner (@NYScanner) July 23, 2019
न्यूयॉर्क की सड़कों की तस्वीरों को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि यहां पर अब गाड़ियां नहीं बल्कि पानी वाली बोट्स चला करेंगी.