Trending Photos
नई दिल्ली: आज-कल शादियों में भी अजब-गजब रिकॉर्ड (Weird Wedding Record) बनने लग गए हैं. लोकप्रिय होने के लिए दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) अपनी शादी और लुक के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आते हैं. वहीं, कुछ लोग एडवेंचरस (Adventurous) होने के कारण काफी अजब-गजब तरीके से शादी रचाते हैं. हाल ही में एस समुद्री शादी (Ocean Wedding Video) का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वेडिंग वीडियो (Wedding Video) वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Bride Groom Video) में दूल्हा-दुल्हन अपने दोस्तों और कुत्तों के साथ समुद्र के बीचोंबीच नजर आ रहे हैं. इन सभी का लुक देखने लायक है. शादी में मौजूद सभी लोग अजीब तरह की बोट में बैठे हुए नजर आ रहे हैं, जो चलने के बजाय सिर्फ हिल रही है.
वीडियो (Viral Video) में नजर आ रहे दूल्हा-दुल्हन बीच वेडिंग (Beach Wedding) के हिसाब से तैयार हुए हैं. उनके कपड़े मिनिमल हैं और मेहमान भी कुछ उसी अंदाज में दिख रहे हैं. इस शादी में 3 कुत्ते भी मौजूद हैं, जिन्होंने लाइफ जैकेट (Life Jacket) पहनी हुई हैं. दूल्हा-दुल्हन के दोस्तों ने इस यूनीक वेडिंग को लाइव स्ट्रीम (Unique Wedding Live Stream) किया था. हमें यकीन है कि आपने अब तक इस तरह की कोई वेडिंग न तो अटेंड की होगी और न ही देखी होगी.
यह भी पढ़ें- चिंगारियों के बीच एक हुए दूल्हा-दुल्हन, देखिए सबसे जगमग रिसेप्शन का वीडियो
शादी की रस्मों (Wedding Rituals) के बीच दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे का हाथ थामे रहे. यह पूरा सेटअप दिखने में काफी अलग और अच्छा लग रहा है. दुल्हन का कुत्ता हर समय उससे चिपका रहा, जबकि दूल्हे का कुत्ता यहां-वहां घूमकर एक्सप्लोर करते हुए नजर आ रहा है.