Wedding Video: समुद्र के बीच में हुई शादी, Boat पर बैठे यार-दोस्त; कुत्ता भी हुआ शामिल
Advertisement
trendingNow1964479

Wedding Video: समुद्र के बीच में हुई शादी, Boat पर बैठे यार-दोस्त; कुत्ता भी हुआ शामिल

सोशल मीडिया (Social Media) पर समुद्र में हुई एक शादी (Ocean Wedding Video) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वेडिंग वीडियो में दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video), उनके मेहमानों और कुत्तों का अंदाज देखने लायक है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: आज-कल शादियों में भी अजब-गजब रिकॉर्ड (Weird Wedding Record) बनने लग गए हैं. लोकप्रिय होने के लिए दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) अपनी शादी और लुक के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आते हैं. वहीं, कुछ लोग एडवेंचरस (Adventurous) होने के कारण काफी अजब-गजब तरीके से शादी रचाते हैं. हाल ही में एस समुद्री शादी (Ocean Wedding Video) का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है.

  1. समुद्र में हुई अजब-गजब शादी
  2. कुत्तों के साथ नजर आए दूल्हा-दुल्हन
  3. देखने लायक है सबका अंदाज

समुद्र में थे दूल्हा-दुल्हन

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वेडिंग वीडियो (Wedding Video) वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Bride Groom Video) में दूल्हा-दुल्हन अपने दोस्तों और कुत्तों के साथ समुद्र के बीचोंबीच नजर आ रहे हैं. इन सभी का लुक देखने लायक है. शादी में मौजूद सभी लोग अजीब तरह की बोट में बैठे हुए नजर आ रहे हैं, जो चलने के बजाय सिर्फ हिल रही है.

देखिए दूल्हा-दुल्हन का स्वैग

वीडियो (Viral Video) में नजर आ रहे दूल्हा-दुल्हन बीच वेडिंग (Beach Wedding) के हिसाब से तैयार हुए हैं. उनके कपड़े मिनिमल हैं और मेहमान भी कुछ उसी अंदाज में दिख रहे हैं. इस शादी में 3 कुत्ते भी मौजूद हैं, जिन्होंने लाइफ जैकेट (Life Jacket) पहनी हुई हैं. दूल्हा-दुल्हन के दोस्तों ने इस यूनीक वेडिंग को लाइव स्ट्रीम (Unique Wedding Live Stream) किया था. हमें यकीन है कि आपने अब तक इस तरह की कोई वेडिंग न तो अटेंड की होगी और न ही देखी होगी.

यह भी पढ़ें- चिंगारियों के बीच एक हुए दूल्हा-दुल्हन, देखिए सबसे जगमग रिसेप्शन का वीडियो

एक-दूसरे का हाथ थामे रहे दूल्हा-दुल्हन

शादी की रस्मों (Wedding Rituals) के बीच दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे का हाथ थामे रहे. यह पूरा सेटअप दिखने में काफी अलग और अच्छा लग रहा है. दुल्हन का कुत्ता हर समय उससे चिपका रहा, जबकि दूल्हे का कुत्ता यहां-वहां घूमकर एक्सप्लोर करते हुए नजर आ रहा है.

ऐसे वेडिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news