Trending Photos
नई दिल्ली: इंडियन वेडिंग (Indian Wedding) काफी धूम-धड़ाके के साथ संपन्न होती हैं. कई दिनों तक चलने वाली हर रस्म की अपनी खासियत होती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक रिसेप्शन का वीडियो (Reception Video) खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. शादी व अन्य रस्मों में पटाखे चलाना आम बात है लेकिन इस रस्म का हाल कुछ अलग है. इस देखकर आप काफी हैरान हो सकते हैं.
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर Weddings By Mostash नामक अकाउंट पर एक रिसेप्शन का वीडियो (Reception Video) शेयर किया गया है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) स्टेज पर खड़े हैं. उनके इस लम्हे को खास और यादगार बनाने के लिए स्टेज पर ही आतिशबाजी (Crackers On Stage) चल रही है. इससे माहौल बेशक जगमग हो गया है लेकिन यह काफी रिस्की था.
वीडियो (Wedding Video) में नजर आ रहे दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) बिल्कुल खामोशी से अपने सफर के आगाज का आनंद उठा रहे हैं. उनके सामने ही स्पार्कल्स का शॉवर चल रहा है और वे उस पर किसी तरह का रिएक्शन नहीं दे रहे हैं. हो सकता है कि वे शांति से इस लम्हे को एंजॉय कर रहे हों या यह भी हो सकता है कि वे आतिशबाजी से थोड़ा डर रहे हों.
यह भी पढ़ें- दोस्त के कंधे पर सवार हुआ गांव का दूल्हा, गजब अंदाज में निकली खास बारात
सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वीडियो (Viral Video) को लगभग 6 हजार लोग देख चुके हैं. इसको 251 लोगों ने लाइक भी किया है. हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस तरह के इवेंट्स में जरा सी लापरवाही भी काफी भारी साबित हो सकती है. इसलिए ऐसा कुछ प्लान करते वक्त एक्सट्रा सावधानी जरूर बरतें.