Odd News: Germany में Frogs को सड़क पार कराते हैं लोग, जानिए हैरान करने वाली वजह
Advertisement
trendingNow1821750

Odd News: Germany में Frogs को सड़क पार कराते हैं लोग, जानिए हैरान करने वाली वजह

जर्मनी (Germany) की पूर्व राजधानी बॉन (Bonn) में गर्मियों में लोग मेंढकों (Frogs) को सड़क पार करवाते हैं. गर्मी बढ़ने पर मेंढक सर्दी के लिए अपना ठिकाना तलाशने के लिए बाहर निकलते हैं, लेकिन इस दौरान सड़कों पर चल रही तेज गाड़ियों के नीचे आने से वे मर जाते है.

जर्मनी में मेंढक को सड़क पार करवाते हैं लोग

नई दिल्ली. दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां लोग मेंढकों (Frogs) को सड़क पार करवाते हैं. भले ही आपको हमारी बात सुनने में अबीज (Odd News) लगे लेकिन यह बात पूरी तरह से सच है. यहां पर गर्मियों के मौसम (Summer Season) में लोग मेंढकों (Frogs) को सड़क पार करवाते नजर आते हैं. जानिए, किस देश में और क्यों होता है ऐसा.

  1. जर्मनी के बॉन में मेंढकों को सड़क पार करवाते हैं लोग
  2. गर्मियों में गाड़ियों से कुचलकर मर जाते थे मेंढक
  3. स्वयंसेवी संस्थाओं ने मेंढक को बचाने की चलाई मुहिम

बॉन में मेंढकों को सड़क पार करवाते हैं लोग

जर्मनी (Germany) की पूर्व राजधानी बॉन (Bonn) में गर्मियों में लोग मेंढकों (Frogs) को सड़क पार करवाते हैं. गर्मी बढ़ने पर मेंढक सर्दी के लिए अपनी ठिकाना (Winter Hibernation) तलाशने के लिए बाहर निकलते हैं, लेकिन इस दौरान सड़कों पर चल रही तेज गाड़ियों के नीचे आने से वे मर जाते हैं. ऐसे में जर्मनी की कई स्वयंसेवी संस्थाओं (Voluntary Organizations) ने मेंढकों (Frogs) को बचाने की मुहिम चलाई है.

यह भी पढ़ें- Wedding Gift: रिश्तेदारों के Gifts देख भड़की दुल्हन, गुस्से में शादी ही कर दी कैंसिल

कई संस्थाएं कर रही हैं काम

वाइल्ड लाइफ कन्जर्वेशन (Wildlife Conservation) से जुड़ी संस्था की डायरेक्टर मोनिका हचटेल ने कहा कि कई बार तो सारे मेंढक (Frogs) ही गाड़ियों के नीचे कुचलकर मर जाते थे. इसी को देखते हुए हमने मेंढकों का बचाने की मुहिम चलाई. अब हमारे साथ ही कई और संस्थाएं मेंढकों को सड़क पार करवाने के लिए काम कर रही हैं.

कई तरीकों से बचाई जाती हैं मेंढकों की जान

मेंढकों की जान बचाने के लिए (Save Frogs Life) कई तरीके आजमाए जाते हैं. यहां मेंढकों की जान बचाने के लिए सड़क के नीचे सुंरग बनाई गई है, जिससे मेंढक आसानी से सड़क पार कर सकें. इसके अलावा मेंढकों को बचाने के लिए पूरे शहर में 800 फेसिंग बनाई गई हैं, जिससे सड़कों पर चलती गाड़ियों से मेंढकों की सुरक्षा होती है.

यह भी पढ़ें- First AIDS Patient: इंसानों में कैसे फैला था HIV AIDS? Patient Zero के बारे में जानकर यकीन नहीं करेंगे आप

मेंढकों को बचाना है जरूरी

जर्मन विशेषज्ञों के अनुसार, मेंढकों (Frogs) की यह प्रजाति जहरीले कीड़-मकौड़ों और मच्छरों को खाती है. इस वजह से मेंढकों का बचाना बहुत जरूरी है. इसके अलावा मेंढक पानी में मौजूद एल्गी खाते हैं, जिससे पानी की गुणवत्ता बनी रहती है.

जरा हटके से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news