Bicycle Stunt: हैंडल छोड़कर 'टाइटेनिक पोज' में साइकिल चला रहे बुजुर्ग चाचा, वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: दोनों हाथों को हवा में लहराते हुए साइकिल चला रहे इन बुजुर्ग चाचा का स्टंट देख लोगों के होश उड़ गए हैं. हालांकि इस दौरान उनकी खुशी देखते ही बन रही है. वे काफी खुश नजर आ रहे हैं.
Trending Photos

Oldman Stunt With Bicycle: सोशल मीडिया पर साइकिल के स्टंट खूब देखने को मिलते हैं लेकिन यह स्टंट कुछ ख़ास है क्योंकि इसमें एक बुजुर्ग चाचा अपनी साइकिल का हैंडल छोड़कर उसे चलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे सरपट साइकिल को दौड़ाते नजर आ रहे हैं और उनके पीछे-पीछे किसी ने इसको अपने कैमरे में कैद कर लिया है.
बारिश के मौसम का वीडियो
दरअसल, इस वीडियो कोई का यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. कैप्शन लिखा गया है कि हर पल को एन्जॉय करिए. वीडियो में एक चाचा साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर लग रहा है कि यह बारिश के मौसम का है क्योंकि सड़क भीगी हुई लग रही है और आसपास मौसम काफी सुहावना दिख रहा है.
साइकिल पर स्टंट करते
बुजुर्ग चाचा साइकिल पर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे कभी दोनों हाथों को छोड़कर हवा में लहराते हुए नजर आ रहे हैं तो कभी टाइटेनिक पोज दे रहे हैं. फिर कुछ समय बाद दोनों पैरों को उठाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मानो कोई लड़का सड़क पर मस्ती कर रहा है.
'जरा सा भी चूक हुई तो..'
हालांकि यह वीडियो पोस्ट करते ही जमकर वायरल जरूर हो गया लेकिन इस पर सब मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अच्छी बात है कि चाचा बहुत खुश नजर आ रहे हैं लेकिन अगर जरा सा भी चूक हुई तो चोट लग जाएगी.
Enjoy every moment pic.twitter.com/sOujOxmEfD
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 29, 2022
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं
More Stories