Trending Photos
नई दिल्ली: मशहूर गोल्फर टाइगर वुड (Tiger Wood) को आपने खेलते हुए जरूर देखा होगा. वह बेहद ही शांत स्वभाव के साथ इस खेल को खेलते हैं. इतना ही नहीं, गोल्फ को जेंटलमैन वाला खेल भी कहा जाता है. ऐसे में कुछ ऐसे वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी. जी हां, एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स बेहद ही अलग अंदाज में गोल्फ खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. मैदान में गेंद को हिट करने के बाद स्टिक को कुछ इस अंदाज में घुमाया कि साउथ के सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत की याद आ गई.
वीडियो में गोल्फ खेलने वाले शख्स ने पहले तो जोरदार शॉट मारा और फिर बेहद ही एक्शन भरे अंदाज में अपने गोल्फ स्टिक से घुमाते हुए अपने घुटने पर बैठ गया. इस वीडियो को देखने के बाद आपको बिल्कुल रजनीकांत की स्टाइल याद दिला देगी. वीडियो को शेयर करने वाले आईपीएस अधिकारी दीपांशु कब्र ने इस पर कैप्शन भी कुछ ऐसा ही लिखा है. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'रजनीकांत की स्टाइल में खेल रहा गोल्फ.'
गोल्फिंग का यह नया अंदाज बेहद ही अजीबोगरीब और मजेदार है. यही वजह है कि वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'सर ये क्या था, मेरी तो हंसी नहीं रुक रही, क्या स्टाइल हैं.' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'हे प्रभु कितने सारे कौशल प्रदान किये हैं तूने मनुष्य प्रजाति को ताकि वो हर परिस्थिति में स्वयं को आनन्दित रख सके.. अद्भुत है.'
Golfing in the @rajinikanth Style... pic.twitter.com/DssKrkrdzK
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 23, 2021